हम के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार यात्रा (Nitish Bihar Yatra) पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. सोमवार को विधान परिषद में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के बाद उसी जगह पर उनकी पार्टी भी पोल खोलने का काम करेंगे. इसको लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोगों को मुख्यमंत्री के यात्रा के बाद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के सभा के बाद माफी सभा करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- नीतीश की बिहार यात्रा पर जगदानंद का बड़ा बयान- 'पहले से अधिक उपयोगी होगी अगली यात्रा'
''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक बिहार आकर जिन बातों की घोषणा की हैं, वह जुमलेबाजी साबित हुई है. अभी तक उसको नहीं पूरा किया गया है. निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो जुमलेबाजी और झूठ फरेब सभाओं में कहा गया है उसको लेकर भाजपा के लोगों को वहीं जाकर माफी सभा करना चाहिए और लोगों से माफी मांगनी चाहिए''- दानिश रिजवान, राष्ट्रीय महासचिव, HAM
पीएम ने किए झूठे वादे- HAM: दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार के चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. कालाधन अगर देश में वापस आएगा तो हर लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे. आखिर इन वादों का क्या हुआ? इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को देना होगा. भाजपा के लोग अगर चाहते हैं कि इसका जवाब दें तो इसके लिए उन्हें जगह-जगह जाकर लोगों से माफी मांगनी होगी. इसको लेकर माफी सभा करना होगा.
जमुलेबाजी से जनता परेशान: भाजपा के लोग बेचैन नहीं हो जनता समझ गई है कि वह किस तरह की राजनीति बिहार में आकर करते हैं. सिर्फ जुमलेबाजी और झूठे वायदे से जनता भी परेशान हो गई है. भाजपा के लोग को अब पेट में दर्द होने लगा है. जब मुख्यमंत्री उनकी सच्चाई कहने के लिए बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. यही कारण है कि भाजपा के लोग उनके बिहार यात्रा को लेकर तरह-तरह की बयान बाजी करते हैं. जो कहीं से भी उचित नहीं है.
बिहार में महागठबंधन से जनता खुश: फिलहाल बिहार में महागठबंधन की सरकार है. राज्य की महागठबंधन सरकार जनता के समर्थन में काम कर रही है. जो विकास के काम बिहार में हो रही है निश्चित तौर पर उसे काफी खुश है लोग कुछ भी कहें लेकिन जो सच्चाई है जनता जानती है. यही कारण है कि महागठबंधन को लगाता है.