बिहार

bihar

ETV Bharat / state

6 जनवरी को HAM के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे मांझी - जीतन राम मांझी राष्ट्रीय अध्यक्ष हम

6 जनवरी को हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में संगठन विस्तार और बंगाल चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी.

HAM National Executive meeting held on 6 January in patna
HAM National Executive meeting held on 6 January in patna

By

Published : Jan 3, 2021, 5:37 PM IST

पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 6 जनवरी को होगी. इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे. इस बैठक में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा होगी.

हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से रद्द हुआ था. हालांकि अब वो ठीक हो रहे हैं तो ये बैठक फिर से होगी. इस बैठक में पार्टी के सभी प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, बैठक में पिछले बैठक के दौरान जो भी फैसले लिए गए थे, उस पर भी चर्चा होगी- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम

पेश है रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार
इसके अलावा दानिश रिजवान ने कहा कि संगठन विस्तार का कार्य लगातार जारी है. सभी जिलों में पार्टी के पदाधिकारी संगठन विस्तार को लेकर कार्य कर रहे हैं. हालांकि इस बैठक में उस पर भी चर्चा होगी. साथ ही पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी का जो निर्णय होगा उस पर अमल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details