बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के साथ रहेंगे मांझी या होकर रहेगा 'खेला', HAM की बैठक में हो गया फैसला

हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया कि पार्टी पूरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा.

HAM
HAM

By

Published : Jun 2, 2021, 5:41 PM IST

पटनाःहिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार सुमन, प्रदेश अध्यक्ष वीएल वैष्यन्तरि सहित पार्टी के कई नेता वर्चुअल माध्यम से जुड़े.

ये भी पढ़ेंः मांझी की 'VIP' मुलाकात: बिहार में राजनीतिक उलटफेर के संकेत!

पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी पार्टी नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर बात की. साथ ही कोरोना काल मे गरीबों के बीच उत्पन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के बाद हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा 'कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि हमारी पार्टी पूरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी हमलोग पूरी तरह से काम कर रहे हैं. हमने जनता से जो वायदे किया हैं, उन्हें भी पूरा करेंगे.'

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों का मुद्दा हो या प्राइवेट नौकरी में आरक्षण का. सभी पर हमारी नजर बनी हुई है. इन मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details