बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Hooch Tragedy: हम ने फिर दोहराया- 'शराबबंदी कानून की समीक्षा होना बहुत जरूरी' - HAM MLA Prafull Manjhi

मोतिहारी में अब तक शराब पीने से 10 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. वहीं सरकार की सहयोगी पार्टी हम के विधायक ने भी कहा कि इस तरह बार-बार मौत होना सही नहीं है, बिहार में शराबबंदी की समीक्षा होना जरूरी है.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Apr 15, 2023, 3:44 PM IST

प्रफुल्ल मांझी, विधायक हम

पटनाः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रफुल्ल मांझी ने बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराबसे हुई मौत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत ठीक नहीं है, उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी की समीक्षा होनी चाहिए और जैसे दूसरे राज्यों में शराब कोटे से दिए जाते हैं, वैसे ही व्यवस्था यहां भी होनी चाहिए. इस तरह से शराब से बार-बार मौत होना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ेःBihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर जारी, अबतक 10 लोगों ने तोड़ा दम

"शराबबंदी की समीक्षा बहुत जरूरी है और हमारे नेता जीतन राम मांझी इस बात को हमेशा से कहते रहे हैं. इस बात को सरकार गौर से ध्यान दे जो की जरूरत है. शराबबंदी कानून जब लागू है तो फिर शराब कहां से आ रही है, जहरीली शराब कैसे बिक रही है प्रशासन क्या कर रहा है, ये सब कई सवाल है और इसका जवाब प्रशासन के लोगों को देना चहिए"-प्रफुल्ल मांझी, हम विधायक

शराबबंदी कानून की समीक्षा जरूरीः प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि हमलोग कई बार सदन में भी कह चुके हैं कि बिहार में शराब की तस्करी हो रही है और शराब तस्कर पुलिस की मिलीभगत से ये सब कर रहे हैं गरीब मारे जा रहे हैं और गरीब ही जेल जा रहे हैं. शराबबंदी कानून की समीक्षा बहुत जरूरी हैं. हम सरकार में है और कई बार सुझाव भी दिए हैं फिर भी प्रशासन के लोग सुन नहीं रहे हैं. हम मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि शराबबंदी कानून की समीक्षा किया जाय नहीं तो ऐसे मौत रुक नहीं सकती. गरीब लोग ज्यादा मर रहे हैं इसका कोई उपाय किया जाय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details