बिहार

bihar

ETV Bharat / state

HAM थामेगा JDU का दामन! बोले बीएल वैश्यन्त्री- बातचीत चल रही है, सप्ताह भर के अंदर हो जाएगा साफ - हम प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री

चुनावी साल में नेताओं के दल-बदल का खेल शुरू है. कयास लगाया जा रहा है कि आगामी चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जेडीयू का दामन थामेगा.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Aug 17, 2020, 6:07 PM IST

पटना:बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. सभी पार्टियां अभी से जोड़-घटाव में जुटी नजर आ रही हैं. इस बीच सूत्रों की मानें तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बहुत जल्द एनडीए में शामिल होगा. यानी जेडीयू के साथ हम का गठबंधन तय माना जा रहा है. वैसे इसको लेकर पार्टी के नेता बयान देने से परहेज करते नजर आते हैं.

हम प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री की मानें तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कयास है. इसमें सच्चाई कुछ नहीं है. हालांकि उन्होंने यह बात जरूर कहा कि बातचीत चल रही है. आने वाले 1 सप्ताह के अंदर यह साफ हो जाएगा कि हम किसके साथ रहेंगे. लेकिन फिलहाल उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि हम जनता दल यूनाइटेड के साथ जा रहे हैं.

हम प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने दी जानकारी

जेडीयू का हम को ऑफर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जदयू के बीच तालमेल पूरी तरह से पक्की हो गई है. बहुत जल्द यह गठबंधन का रूप ले लेगा. यह भी कहा जा रहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को जनता दल यूनाइटेड ने आगामी विधानसभा चुनाव में 7 सीट देने की बात कही है. बहुत जल्द इसका ऐलान भी हो जाएगा. अटकलों की मानें तो 20 अगस्त तक इसको लेकर ऐलान होने की संभावना है.

चुनाव से पहले दल-बदल तेज
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेताओं का दल बदलना शुरू हो गया है. जहां एक तरफ जदयू के मंत्री श्याम रजक ने राजद की सदस्यता ली है. वहीं राजद से निष्कासित तीन विधायक आज जदयू का दामन थाम लिया है. अब हम को लेकर अटकलें तेज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details