पटना:जदयू पार्टी कार्यालय में सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. 'हम' के सारण व सीतामढ़ी जिले के कई महत्वपूर्ण चेहरों ने जदयू का दामन थामा. सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सुनील भुईया, कृष्णा भुईया, रंजीत राम, रामदेव दांगर, किनदेव दांगर शामिल हैं. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा, पूर्व मंत्री सह अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष निराला, मुख्यालय प्रभारी चन्दन कुमार सिंह एवं वासुदेव कुशवाहा ने नए सदस्यों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'अमित शाह ने चप्पल उतरवाया..' बोले रत्नेश सदा- 'मांझी के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ भी नहीं'
भाजपा पर भेदभाव के आरोपः कार्यक्रम के सम्बोधन में बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को मुसहर, भुईया समाज से इतनी घृणा है कि उनके नेता अमित शाह ने जीतन राम मांझी को चप्पल उतरवाने के बाद अपने कमरे में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं. रत्नेश सदा ने सवाल किया कि जीतन राम मांझी और उनके परिजन बताएं कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी चप्पल खोलकर मिलने जाते थे? जीतन राम मांझी ने समाज को नीचा दिखाने का काम किया है. इसके लिए उन्हें समाज से माफी मांगनी चाहिए.