बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी नहीं बनी, तो HAM हो जाएगी बाहर' - हम प्रवक्ता विजय यादव

हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि 'हम' महागठबंधन में शामिल है. लेकिन अगर कॉर्डिनेशन कमेटी नहीं बनी, तो हमलोग उसमें नहीं रहेंगे.

पटना

By

Published : Nov 11, 2019, 12:37 PM IST

पटना: महागठबंधन में कलह खुल कर सामने आने लगी है. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि राजद और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजद दलित को हेय दृष्टि से देखती है. महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी नहीं बनती है, तो हमलोग अलग हो जाएंगे.

विजय यादव ने कहा कि आरजेडी और बीजेपी दलित को छोटा समझती है. चींटी के समान समझते हैं. लेकिन एक छोटी चींटी भी हाथी को पछाड़ देती है. इसलिए दलित को छोटा न समझें. 'हम' महागठबंधन में शामिल हैं. लेकिन अगर कॉर्डिनेशन कमेटी नहीं बनी, तो हमलोग उसमें नहीं रहेंगे.

हम प्रवक्ता विजय यादव का बयान

ये भी पढ़ें: बिहार में 2020 की तैयारी में जुटी JDU, नीतीश चेहरा-विकास मुद्दा

महागठबंधन से नाराज हैं मांझी
बता दें कि 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी महागठबंधन से नाराज चल रहे हैं. उनके आवास पर बीजेपी के दो बड़े दिग्गज मिलने पहुंचे थे. इससे कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. जीतन राम मांझी को लेकर राजनीति गरमा गई है. वहीं, जीतन राम मांझी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का भी ऐलान कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details