बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष कर रहा अनर्गल बयानबाजी, गरीबों की समस्या पर ध्यान दें सरकार: HAM - Crime in Bihar

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि गरीबों का विश्वास शासन प्रशासन पर बने. इसकी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. उन्होंने सरकार से पूर्ण शराब बंदी कानून और अपराध के मुद्दे पर कई सुधार करने की मांग की है.

ham leader vijay yadav
ham leader vijay yadav

By

Published : Dec 26, 2020, 8:00 PM IST

पटना: बिहार में कानून व्यवस्था की हालत पर विपक्ष लगातार तीखे सवाल कर रहा है. इसी बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने विपक्ष पर पलटवार किया है. हम पार्टी के प्रवक्ता ने बिहार सरकार का पलटवार किया है.

'अपराध बढ़ने के मुद्दे को लेकर जो बयानबाजी विपक्ष की ओर से किया जा रहा है. वह पूरी तरह से अनर्गल है. मुख्यमंत्री लगातार खुद मॉनिटरिंग करके अपराध नियंत्रण के लिए बैठकर कर रहे हैं. अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं. पूर्ण शराबबंदी कानून को लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पहले ही कह दिया है कि इस कानून के तहत गरीब लोग भी जेल में बंद है सरकार को कहीं ना कहीं हम लोगों ने सुझाव भी दिया है कि जो गरीब लोग जेल में बंद हैं उन्हें जमानत देने की व्यवस्था की जाए'. विजय यादव, प्रवक्ता, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

देखें रिपोर्ट...

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि गरीबों का विश्वास शासन प्रशासन पर बने. इसकी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. उन्होंने सरकार से पूर्ण शराब बंदी कानून और अपराध के मुद्दे पर कई सुधार करने की मांग की है. अब देखना यह है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जिस तरह से पूर्ण शराब बंदी और निचले स्तर के प्रशासन में सुधार की मांग कर रही है. सरकार इसे कितनी गंभीरता से लेती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details