लखनऊ/पटना:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर पटना से लेकर लखनऊ तक सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. बिहार में बीजेपी की तीनों सहयोगी पार्टियां जेडीयू, वीआईपी और हम (HAM) भी वहां चुनाव लड़ना चाहतीं हैं. इसी कोशिश में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: UP में फूलन देवी के बहाने 'VIP' की राजनीति, BJP क्यों है परेशान, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
माना जा रहा है कि वे पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी का 'संदेश' लेकर योगी से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने यूपी में समाज के सभी वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए योगी सरकार की सराहना की. मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार के तौर पर ऐतिहासिक कुंभ आयोजन की पुस्तक भी भेंट की.
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि वह यूपी में भी अपना विस्तार करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाग ले सकें. वे इसी मकसद से यूपी के दौरे पर आए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- JDU ने यूपी चुनाव में ताल ठोंकने का किया एलान, जोर शोर से चल रही तैयारी
हम नेता ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा, यह तो जनता तय करेगी. लेकिन जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ एक कुशल प्रशासक बनकर उभरे हैं, वैसे में तो हम चाहते हैं कि उनको 2022 में भी मौका मिलना चाहिए.