पटना:मंत्रिमंडल विस्तार और राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के लिए होने वाले मनोनयन को लेकर एनडीए में खींचतान जारी है. मुकेश साहनी को बीजेपी कोटे से विधान परिषद भेजा जा रहा है. ऐसे में हम की उम्मीदें बढ़ गई है. पार्टी की ओर से मंत्रिमंडल और विधान परिषद में हिस्सेदारी को लेकर दावा ठोका गया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हमने विधान परिषद की एक सीट के लिए मांग रखी थी और अब पार्टी की ओर से मंत्रिमंडल में भी एक और सीट की मांग की जा रही है. हम के स्टैंड के बाद एनडीए नेता पशोपेश में हैं.
हम को मंत्रिमंडल में चाहिए जगह
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि पार्टी के बैठक में यह मांग उठी थी कि मंत्रिमंडल में एक और हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. विधानसभा चुनाव के दौरान ही एक विधान परिषद की एक सीट के लिए हमारी पार्टी को आश्वासन दिया गया था और हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार हमारी मांग को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें:- जीतन राम मांझी ने भांप लिया नीतीश का 'दुश्मन', किया ये Tweet
एनडीए के शीर्ष नेता लेंगे फैसला
इस पर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि एनडीए के शीर्ष नेता इस मामले पर बैठकर अंतिम फैसला लेंगे. नीतीश कुमार इन सब फैसलों के लिए सक्षम व्यक्ति हैं और उन्हीं के स्तर से यह सब फैसला लिया जाना है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह का कहना है कि बीजेपी ने मुकेश साहनी से चुनाव के दौरान जो वायदा किया था उसे पूरा कर दिया है. जहां तक हम का सवाल है तो वो नीतीश कुमार देखेंगे. अगर नीतीश कुमार ने वादा किया होगा तो वो अपने स्तर से उसे पूरा करेंगे.