पटनाः शनिवार को होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सत्तापक्ष पर हमला किया है. उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के लोगों पर वोट के लिए जनता के बीच साड़ी और शराब बांटने का आरोप लगया है. इस बयान पर बीजेपी के बाद अब हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने भी तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.
ये भी पढ़ेंःतेजस्वी ने जारी किया VIDEO, बड़ा आरोप- 'वोट के लिए शराब और साड़ी बंटवा रहे हैं नीतीश कुमार'
'तेजस्वी का आरोप गलत है. ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. तेजस्वी अपनी पार्टी के उम्मीदवार की हार को लेकर हताश हो गए हैं. अपने पिताजी लालू यादव को भी दिल्ली से यहां लाकर चुनाव प्रचार करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जनता सिर्फ और सिर्फ एनडीए को ही वोट करने की बात कर रही है. इसलिए अब इनको बैचेनी हो रही है तो तरह-तरह की बातें कर रहे हैं'- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता
इसे भी पढे़ं-नीतीश के 'लालू राज' पर वार से बौखलाए तेजस्वी, कहा- बासी पन्नों को मत सूंघाइए.. वर्तमान में बात कीजिए साहब!
दानिश रिजवान ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि विकास करने वालो को ही अपना मत देंगे. जनता का इरादा भांप के तेजस्वी अनर्गल बयानबाजी और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं है. चुनाव होगा जीत एनडीए की होगी.
'तेजस्वी के बोलने से कुछ नहीं होने वाला है. आज भी लोग लालू राज को याद करते हैं और सिहर जाते हैं. उनके मां बाप के कामों को जनता नहीं भूल पाई है'- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता
बता दें कि 30 अक्टूबर को बिहार में उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि चुनाव जीतने के लिए सत्ताधारी दल के लोग महिलाओं को साड़ी और रात के अंधेरे में लोगों को शराब बांट रही है. थाना प्रभारी फोन करके माफिया से शराब मंगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बिना प्रूफ के कोई बात नहीं करते हैं. मेरे पास प्रूफ के लिए फोटो और वीडियो है, कि किस गाड़ी से पैसे बांटे जा रहे हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में अधिकारियों पर एक पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का दबाव भी बनाया जा रहा है.