पटना:कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार जद्दोजहद कर रही है. राज्यों के पास पर्याप्त जांच किट भी नहीं हैं. बिहार सरकार की ओर से एक लाख जांच किट की डिमांड की गई थी, लेकिन अब तक केंद्र सरकार की ओर से मुहैया नहीं कराई जा सकी है. हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा ने इसको लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
केंद्र बिहार को जल्द मुहैया कराए पर्याप्त कोरोना वायरस जांच किट- HAM - बिहार में कोरोना जांच लैब
बिहार को केंद्र सरकार की ओर कोरोना जांच के लिए किट नहीं मिलने पर हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के नेता ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि बिहार सरकार की मांग पर अमल करे और बिहार सरकार को जल्द जांच किट मुहैया कराए.
'बिना जांच किट के कोरोना से नहीं लड़ सकेगा बिहार'
बिहार में अब तक कोरोना के 72 से ज्यादा मामले प्रकाश में आ चुके हैं. बिहार सरकार राज्य में सघन जांच कराना चाहती है. केंद्र सरकार की ओर से कोरोना जांच कीट के अभाव के कारण ज्यादा लोगों की जांच नहीं हो रही है. हम पार्टी के नेता ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि बिहार सरकार की मांग पर अमल करे और बिहार सरकार को जल्द ही किट मुहैया कराए.
'बिहार को सहयोग करे केंद्र सरकार'
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार सरकार को जल्द कोरोना जांच किट उपलब्ध कराया जाना चाहिए. बिहार में जिस तरीके से करोना महामारी का रूप ले रहा है. वैसी स्थिति में सघन जांच की जरूरत है. अगर केंद्र सरकार पर्याप्त जांच किट नहीं उपलब्ध कराती है. तो ऐसी स्थिति में कोरोना से लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी.