बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय राउत, बीएमसी के मेयर सहित मुंबई पुलिस कमिश्नर पर हो मुकदमा दर्ज- HAM - बिहार पुलिस

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार और पुलसि के रवैये पर कई राजनीति दल के नेता नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

दानिश रिजवान, प्रवक्ता हम
दानिश रिजवान, प्रवक्ता हम

By

Published : Aug 12, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 9:53 PM IST

पटनाःसुशांत सिंह राजपूत को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मुंबई पुलिस ने जांच के लिए गई पटना पुलिस के खिलाफ महाराष्ट्र में मुकदमा दर्ज कराया है. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पटना के सचिवालय थाना में ईमेल किया है. जिसमें उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत, बीएमसी के मेयर सहित मुंबई पुलिस कमिश्नर पर मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है.

'मुंबई पुलिस का व्यवहार गलत'
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि सुशांत सिंह मामले में जिस तरह का व्यवहार मुंबई पुलिस ने किया है वह गलत है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस, बीएमसी और शिवसेना नेता जो बयान दे रहे हैं, उससे पता चलता है कि ये लोग कुछ छुपा रहे हैं. हम के प्रवक्ता ने कहा कि जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज करके इनलोगों की गिरफ्तारी करनी चाहिए.

दानिश रिजवान, प्रवक्ता हम

'जांच प्रभावित करने की कोशिश'
दानिश रिजवान ने कहा कि मुंबई पुलिस, शिवसेना नेता और बीएमसी के मेयर सभी इस मामले में दोषी हैं और पर्दा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पटना पुलिस को लेकर मुंबई पुलिस दुर्भावना भी सामने आई है. हम प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई पुलिस, शिवसेना सांसद संजय राउत और बीएमसी ने बिहार पुलिस की जांच प्रभावित करने की कोशिश की है, इसलिए इन सब पर कार्रवाई होनी चाहिए.

9 पन्नों की भवानात्मक चिट्ठी
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनके परिवार ने 9 पन्नों की एक भवानात्मक चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. परिवार का आरोप है कि उन्हें सबक सिखाए जाने की धमकियां मिल रही हैं. इतना ही नहीं एक-एक करके एक्टर के परिवार के सदस्यों पर कीचड़ उछाला जा रहा है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details