बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली पर रोक के लिए चुनाव आयोग से मिलेगा हम शिष्टमंडल

हम पार्टी ने चुनाव आयोग से वर्चुअल रैली पर रोक की मांग की है. पार्टी का कहना है कि इससे गरीब पार्टियों का नुकसान है और कहीं ना कहीं यह पुंजीवाद को बढ़ावा देगा.

दानिश रिजवान
दानिश रिजवान

By

Published : Jul 2, 2020, 12:30 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव से पहले भले ही भाजपा और जदयू वर्चुअल रैली कर रहे हों. लेकिन विपक्षी दल वर्चुअल रैली के पक्ष में नहीं दिख रहा है. चुनाव में वर्चुअल रैली पर रोक की मांग को लेकर हम पार्टी का एक शिष्टमंडल गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.

कोरोना संक्रमण काल में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए भले ही वर्चुअल रैली के पक्ष में दिख रहा हो. ताकि किसी तरह का कोई खतरा न हो. लेकिन विपक्षी दल इस रैली का लगातार विरोध कर रहा है. विपक्षी दल जनता के बीच में जाकर चुनाव प्रचार करने के पक्ष में है. वर्चुअल रैली पर रोक लगाने के लिए हम पार्टी का शिष्टमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात करने का फैसला किया है.

बयान देते हम प्रवक्ता दानिश रिजवान

'सबको मिले बराबरी का हक'
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि वर्चुअल रैली उन पार्टी के लिए है जिनके पास अपार धन है. जो उद्योग जगत से चंदे के नाम पर मोटी रकम लेते हैं. लेकिन जो छोटे दल हैं, उनके पास पैसे का अभाव होता है. हमारे पास संसाधनों की कमी हमेशा रहती है. इसलिए चुनाव आयोग का दायित्व बनता है कि चुनाव में सबको बराबरी का हक दे. ताकी छोटे दल भी चुनाव लड़ सकें.

ये भी पढ़ेंःअति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में बोले तेजस्वी- A टू Z की पार्टी है RJD

वर्चुअल रैली पर रोक की मांग
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू और भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए लगातार वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं. जबकि छोटे दाल संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं. इन पार्टियों ने चुनाव आयोग से लगातार मांग भी की है कि चुनाव आयोग वर्चुअल रैली पर रोक लगाए. उन्हें जनता के बीच में ही जाकर रैली करने की इजाजत दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details