पटना:बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र ( Monsoon Session ) का समापन हो गया है. अंतिम दिन पत्रकारों से बात करते हुए HAM प्रमुख जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले जिस तरह की चर्चा की जा रही थी, वैसा कुछ नहीं हुआ. सदन की कार्यवाही ठीक ढंग से चला. सदन के अंदर बहुत काम हुआ, उम्मीद है कि भविष्य में भी इसी तरह से सदन चलेगा.
जातीय जनगणना ( Caste Census ) पर HAM प्रमुख ने कहा कि 'मैं पहले से कहा रहा हूं कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. सिर्फ SC-ST नहीं, बल्कि सभी जातियों की जनगणना होनी चाहिए. केन्द्र सरकार क्या सोच कर नहीं करवा रही है, ये वही बता सकते हैं.'
ये भी पढ़ें- जातिगत जनगणना पर बोली BJP- धर्म और जाति के नाम पर हमने बहुत कुछ खोया, अब और नहीं
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसकी जितनी जनसंख्या रहेगी, उसे उतनी हिस्सेदारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि जब हमारी जनसंख्या पर हिस्सा मिलना है तो जातीय जनगणना कराना ही चाहिए. जातिगत आधार पर जनगणना नहीं कराने का मतलब है कि जिसकी जनसंख्या कम है, वे हिस्सेदारी ज्यादा ले रहे हैं और जिसकी जनसंख्या ज्यादा है, उसकी हिस्सेदारी कम है.