बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सरकार को जम्मू-कश्मीर में नहीं, यूपी में सुरक्षा बढ़ानी चाहिए'

हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि आने वाले समय में चार राज्यों में चुनाव होना है इसलिए केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में तनाव पैदा करके अपने पक्ष में माहौल बनाना चाहती है.

दानिश रिजवान

By

Published : Aug 3, 2019, 5:11 PM IST

पटना:जम्मू-कश्मीर में आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है. साथ ही सुरक्षाबलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर महागठबंधन के सहयोगी दल हम ने कई सवाल खड़े किए हैं.

'तनाव पैदा कर माहौल बनना चाहती है सरकार'
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि आने वाले समय में चार राज्यों में चुनाव होना है इसलिए केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में तनाव पैदा करके अपने पक्ष में माहौल बनाना चाहती है. मोदी सरकार को अगर कुछ करना है तो रोजगार के अवसर पैदा करें.

दानिश रिजवान का बयान

दी यह नसीहत
दानिश रिजवान ने केंद्र सरकार को यह नसीहत भी दी कि सेना की तैनाती जम्मू-कश्मीर के बजाय उत्तर प्रदेश में होनी चाहिए. जहां बलात्कार, हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी किए हैं. साथ ही अमरनाथ यात्रियों को लौटने के लिए कह दिया गया है. जम्मू कश्मीर में जो बाहर के लोग हैं, उन्हें भी राज्य छोड़ देने को कहा गया है. वहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details