पटनाः प्रदेश में होने वाले विधानसभाा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार जारी है. इसी कड़ी में हम ने आरजेडी पर हमला बोला है. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव दूर-दूर तक सत्ता में आने वाले नहीं है, वह जनता को बलगला रहे हैं.
HAM का तेजस्वी पर तंज- जिसके माता-पिता के शासन में बंद हुई फैक्ट्रियां, वह कर रहे रोजगार की बात - Bihar mahasamar
विजय यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता और पिता के शासन काल में बिहार में फैक्ट्रियां बंद हुईं हैं. लोगों के रोजगार छिन गए थे. ऐसे में तेजस्वी यादव किस मुंह से रोजगार की बात करते हैं.
आरजेडी के शासन पर सवाल
विजय यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता और पिता के शासन काल में बिहार में फैक्ट्रियां बंद हुईं हैं. लोगों के रोजगार छिन गए थे. बिहार की जनता को सब याद है. ऐसे में तेजस्वी यादव किस मुंह से रोजगार की बात करते हैं. लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के नाम पर लोगों से जमीन लिखवा ली गई, फिर भी रोजगार नहीं मिल सका. हम प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद बंद फैक्ट्रियां खुलने लगी है. जिससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.
3 चरण में मतदान, 10 को मतगणना
बता दें कि बिहार में तीन चरणों में मतदान होगा. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर तो तीसरे और आखिरी चरण का मतदान होगा. 10 अक्टूबर को वोटों की गिरनी कराई जाएगी.