बिहार

bihar

'तेजस्वी और आदित्य ठाकरे की मुलाकात देश को देगा नया आयाम' :हम

By

Published : Nov 23, 2022, 6:30 PM IST

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) और शिवसेना-यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) की मुलाकात पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा कि यह मुलाकात देश को नया आयाम देगा. पढ़ें पूरी खबर..

HAM Appreciated meeting of Tejashwi and Aditya Thackeray
HAM Appreciated meeting of Tejashwi and Aditya Thackeray

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे (AadityaThackeray) की मुलाकात पर बिहार में सियासत जारी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान (spokesperson of HAM Danish Rizwan) ने कहा कि जिस तरह से आज तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे मिले हैं, उनकी मुलाकात देश को नया आयाम देगा.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट से राबड़ी आवास पहुंचे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से हो रही मुलाकात

केंद्र सरकार अपना रही तानाशाही रवैया:उन्होंने कहा कि निस्संदेह दोनों युवा हैं और जिस तरह से लोग बैठे हैं मुलाकात किए हैं कहीं ना कहीं रणनीति तय किया है. यह देश के लिए बहुत अच्छी बात है. देश में जितने भी युवा नेता है कहीं ना कहीं उन्हें एक साथ बैठकर एक रणनीति तय करनी चाहिए कि वर्तमान में जो केंद्र सरकार है जो तानाशाही रवैया अपना रही है. उसके खिलाफ किस तरह से लड़ाई लड़ा जाए और मजबूती से लड़ाई तभी लड़ी जा सकती है. जब युवा एकजुट होकर इसको लेकर आगे बढ़ेंगे.

हर मुद्दे को धार्मिक रंग देने की हो रही कोशिश:दानिश रिजवान ने कहा कि जितने भी विपक्ष के युवा नेता हैं, उन्हें एक जगह होना चाहिए. जिससे कि देश की राजनीति को नया आयाम मिल सके. देश में एकता को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. किसी भी मुद्दे को धार्मिक रंग देने का कोशिश लगातार मोदी सरकार कर रही है. ऐसे में जरूरत है कि युवा नेता एकजुट हो, जो काम तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे कर रहे हैं.

"जिस तरह से तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे की मुलाकात हुई है. इससे कहीं ना कहीं केंद्र में बैठी सरकार की नींद उड़ गई है. उनकी मुलाकात से पहले ही बीजेपी के कई नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है .जब मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ है, तो कहीं ना कहीं युवा नेता एकजुट होकर कोई ऐसी रणनीति बनाने में जरूर सफल होंगे जिससे इस तानाशाह सरकार को गद्दी से उतारा जा सके." :- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता


ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव और CM नीतीश से मिले आदित्य ठाकरे, जानिए क्या हुई बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details