पटना: राज्य में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या (Corona Cases In Bihar) बढ़ रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री आज शाम बैठक (Crisis Management Group Meeting) भी कर रहे हैं. वहीं इस बैठक से पहले हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Spokesperson Danish Rizwan) ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाना उचित नहीं होगा. इससे गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जो लोग प्रतिदिन कमा-खा रहे हैं, उनकी परेशानी और बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें:नीरज सिंह बबलू को HAM की धमकी, 'हमारे दम पर बने हैं मंत्री.. कभी भी हो जाएंगे बेरोजगार'
दानिश रिजवान ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण जरूर बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री खुद इसे लेकर चिंतित हैं और जरूरी उपाय भी किया जा रहा है. लेकिन सम्पूर्ण लॉकडाउन ही सिर्फ इसका उपाय नहीं है और कई रास्ते हैं जिससे संक्रमण रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि राज्य के लाखों वैसे जनता को देखकर कोई उचित निर्णय लें. जिससे संक्रमण पर भी नियंत्रण हो और बिहार की गरीब जनता को भी परेशानी न हो. दानिश रिजवान ने कहा कि मुख्यमंत्री सम्पूर्ण लॉकडाउन निर्णय न लें अन्यथा गरीबों को काफी परेशानी होगी. हालांकि इसे लेकर मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:राजद विधायक के बयान पर हम का पलटवार - 'राजद पूरी तरह नशेबाजों की पार्टी'