बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विशेष राज्य' के मुद्दे पर नीतीश के साथ HAM और RLSP, कांग्रेस बोली- सिर्फ राजनीति कर रही है सरकार

नीति आयोग की बैठक में एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया है. इसके लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने उन्हें धन्यवाद दिया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 16, 2019, 5:18 PM IST

पटना: मोदी सरकार के गठन के बाद शनिवार को दिल्ली में पहली नीति आयोग की बैठक की गई. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को प्रमुखता से उठाया है. इसको लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. विशेष राज्य के दर्जे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और आरएलएसपी से साथ मिल रहा है. तो वहीं कांग्रेस नीतीश कुमार पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने दिया धन्यवाद
हम के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर कहा कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य के दर्जे को लेकर हम नीतीश कुमार के साथ हैं. नीतीश कुमार अपनी आवाज बुलंद करें और मांग को और तेज करें, हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. नीति आयोग की बैठक में एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया है. इसके लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने उन्हें धन्यवाद दिया है.

पटना से खास रिपोर्ट

हम नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं- आरएलएसी
वहीं, आरएलएसपी प्रवक्ता संजीव पासवान ने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि आप इसे मुद्दा मत बनाइए. विशेष राज्य के दर्जे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हमारे पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी कह चुके हैं कि विशेष राज्य के दर्जे पर हम आपके साथ हैं. हमारे मुखिया उपेंद्र कुशवाहा विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं.

नीतीश कुमार चुनावी मुद्दा बनाना चाहते हैं- कांग्रेस
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे को एक बार फिर से उठाने को लेकर कहा है कि सरकार विशेष राज्य के दर्जे पर सिर्फ राजनीति कर रही है. इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा विशेष राज्य की दर्जा की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किससे कर रहे हैं. वह तो खुद सरकार में है और मांग किससे रहे हैं. बिहार में भी एनडीए की सरकार है और केंद्र में भी एनडीए की सरकार है. इसलिए इनकी मांग का हमें पता है कि वह 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा बनाना चाहते हैं.

नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री ने उठाई थी मांग
बता दें कि मोदी सरकार बनने के बाद शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री का नीति आयोग की बैठक हुई थी. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर एक बार फिर से अपनी मांग को दोहराया है. अब देखना है कि नीतीश कुमार की इस मांग को केंद्र सरकार किस रूप में लेती है और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details