बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशा के खिलाफ 27 नवंबर को पटना में हाफ मैराथन दौड़, जानिये-प्रशासन की तैयारी - नशा मुक्ति के प्रचार के लिए हाफ मैराथन

गांधी मैदान में 27 नवंबर को पटना हाफ मैराथन (Patna Half Marathon) का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में आयोजक द्वारा पटना हाफ मैराथन के संबंध में अवगत कराया गया. नशा मुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है.

आयुक्त ने की बैठक
आयुक्त ने की बैठक

By

Published : Nov 7, 2022, 10:21 PM IST

पटना: गांधी मैदान में 27 नवंबर को प्रस्तावित पटना हाफ मैराथन की पूर्व तैयारियों की समीक्षा हेतु आज सोमवार को आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में आयोजक द्वारा पटना हाफ मैराथन के संबंध में अवगत कराया गया. पटना हाफ मैराथन में लगभग 9000 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. हाफ मैराथन के लिए प्रातः 5.30 बजे गांधी मैदान से फ्लैग ऑफ किया जाएगा. बता दें कि नशा मुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु हाफ मैराथन (Half marathon for promotion of drug De addiction) का आयोजन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में मद्य निषेध विभाग तस्करों पर करेगा 'सर्जिकल स्ट्राइक'.. अब तक दूसरे स्टेट से 90 सप्लायर गिरफ्तार


चलंत चिकित्सा दल प्रतिनियुक्त किये जाएंगेः आयोजक द्वारा गांधी मैदान में प्रस्तावित स्टेज टेन्ट, पंडाल आदि के कार्यों का पर्यवेक्षण कार्यपालक अभियंता, पटना भवन प्रमंडल के द्वारा किया जाएगा. आयोजक से समन्वय कर गांधी मैदान के अन्दर एवं बाहर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी करायी जाएगी. आयोजकों द्वारा की गयी चिकित्सा व्यवस्था के अतिरिक्त सिविल सर्जन पटना द्वारा गांधी मैदान में एम्बुलेन्स के साथ चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. मैराथन के मार्ग में भी पर्याप्त संख्या में एम्बुलेन्स के साथ-साथ चलंत चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. आपातकालीन स्थिति के लिए पीएमसीएच में आवश्यक व्यवस्था सिविल सर्जन द्वारा की जाएगी.

ट्रैफिक प्लान तैयार करेंगे:कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मैराथन के मार्ग में समुचित यातायात व्यवस्था अपेक्षित है. पुलिस अधीक्षक, यातायात विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार करेंगे, जिसमें One-way और Two-way मार्ग का स्पष्ट उल्लेख होगा. पुलिस अधीक्षक, यातायात आयोजक से समन्वय कर मार्ग में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट का निर्माण कराएंगे. पुलिस अधीक्षक, यातायात मार्ग में ट्रैफिक रोके जाने वाले स्थलों की पहचान कर यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Kartik Purnima 2022 : पटना पहुंचने लगे श्रद्धालु, पटना जंक्शन पर रेलवे की ये खास तैयारी



पेयजल की व्यवस्था की जा रहीः गांधी मैदान में आयोजकों द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. गांधी मैदान में मोबाइल टॉयलेट/यूरिनल व्यवस्था भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा करायी जाएगी. अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन आयोजक से समन्वय कर यह सुनिश्चित करेंगे कि आपदा प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्था उनके द्वारा की जाय. प्रतिभागियों एवं दर्शकों के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था अपेक्षित होगी. विभिन्न श्रेणी के प्रतिभागियों के ठहराव के लिए भी अलग-अलग स्थल चिह्नित किया जाएगा.

मैराथन मार्ग में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्थाः गांधी मैदान के इर्द गिर्द, कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग में विभिन्न चिह्नित स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि व्यवस्था पटना एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा की जाएगी. मैराथन मार्ग की पूरी तरह से साफ-सफाई करायी जाय. साथ ही मैराथन मार्ग में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाय. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल, गाँधी मैदान के मंच के आसपास के क्षेत्र को भी समतल करा दिया जाय. मैराथन में भाग लेने वाले कई प्रतिभागी बिना जूता के भी दौड़ में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details