पटना: बिहार की राजधानी पटना में हर दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव से बीते गुरुवार की देर शाम अपहरण हुए छात्र तुषार कुमार के मामले में अभी तक कोई बड़ी सफलता पुलिस को हाथ नहीं लगी है, तो दूसरी ओर बिहटा थानाक्षेत्र के खेदलपुरा गांव की झाड़ी से पुलिस ने एक अधजला अज्ञात शव बरामद (Dead body found in Patna) किया है. अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
ये भी पढ़ेंःPatna Crime News: मनेर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका, इलाके में सनसनी
धुआं उठता देख स्थानीय लोग वहां पहुंचेः मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के खेदलपुरा गांव के रिमझिम होटल के लोगों ने शनिवार की सुबह होटल के पीछे झाड़ी से धुआं निकलता हुआ देखा. इसके बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. लोगों ने वहां देखा कि एक शव जला हुआ है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बिहटा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास जांच पड़ताल भी की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. फिलहाल घटना की जानकारी पटना एफएसएल टीम को दी गई है.
एफएसएल की टीम कर रही जांचःएफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुट गई है. अधजला शव पुरुष का है या महिला का यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. संभावना जताई जा रही है कि हत्या कर अपराधियों ने शव को जलाया है. इस संबध में बिहटा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव की झाड़ी से एक अज्ञात अधजला शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली.
पूरी तरह से जल चुका है शवःथानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव बुरी तरह से जल चुका है, फिलहाल इसकी जानकारी पटना एफएसएल टीम को दी गई है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर शव की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा जाएगा, रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा की शव किसका है, पुरुष या महिला या हत्या है या और कुछ.
"थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव की झाड़ी से एक अज्ञात अधजला शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव बुरी तरह से जल चुका है, फिलहाल इसकी जानकारी पटना एफएसएल टीम को दी गई है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर शव की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा जाएगा, रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा की शव किसका है" -सनोवर खान, थानाध्यक्ष, बिहटा