पटना:राजधानी पटना के(Theft in Patna) आलमगंज थाना इलाके के बिस्कोमान कॉलोनी स्तिथ बजरंगपुरी में चोरों ने दिन दहाड़े एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दो चोरों ने हाजीपुर के डीएसपी राघव दयाल की बहन भारती के घर से 30 हजार नगदी समेत करीब 4 लाख 50 हजार के सोने की जेवरात लेकर फरार हो गये. चार मंजिला इमारत में चोरों ने इस तरह से वारदात को अंजाम दिया की किसी को भनक तक नहीं लगी. हालांकि, पूरी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
ये भी पढ़ें-युवक जान बचाने की लगाता रहा गुहार, वीडियो बनाते रहे लोग.. मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा
डीएसपी के बहन के घर में चोरी: जानकारी के अनुसार डीएसपी की बहन पटना के इंदिरागांधी हार्ट अस्पताल पीएमसीएच में लेब टेक्नीशियन का काम करती है. जबकि, बहनोई कुणाल किशोर वैशाली जिले में कृषि समन्यवक के पद पर कार्यरत हैं. दिन में मकान में ताला बंद रहता है. जिसका फायदा चोरों ने उठाया और दिन दहाड़े मकान में घुस कर बड़े आराम से मकान का ताला काटकर सोने के गहने और कैश ले उड़े.