हाजीपुर:एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) लूट मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य कुछ साक्ष्य होने के बाद भी पुलिस को लूटेरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.
3 मिनट 10 सेकंड में लूटे थे 1 करोड़ 19 लाख
एचडीएफसी बैंक की शाखा से महज 3 मिनट 10 सेकंड में ही अपराधियों ने 1 करोड़ 19 लाख रुपए की लूट लिये थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV) से पुराने पेशेवर लूटेरों का मिलान कर रही है लेकिन अभी तक इसमें भी सफलता नहीं मिली है. पुलिस को अंदेशा है कि हाजीपुर लूट कांड में अपराधी नए थे.
ये भी पढ़ें-SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट
अपराधियों की नहीं हो पा रही पहचान
हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक की शाखा में लूट की घटना के सीसीटीवी फुटेज से पटना जिले के कुछ युवकों से मिलान की कोशिश की गयी जो कि हाल के दिनों में लूट की घटनाओं में जेल गए हैं. यहां भी पुलिस के हाथ खाली रहे.
पुलिस के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बेऊर जेल में बंद कुछ अपराधियों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की जा सकती है. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, 4 लाख रुपये लूटकर फरार
ये भी पढ़ें-वैशाली: HDFC बैंक से एक करोड़ 19 लाख की लूट, पुलिस महकमे में हड़कंप
एचडीएफसी बैंक में हुई थी लूट
हाजीपुर के एचडीएफसी बैंक की शाखा से गुरुवार की सुबह हुई लूट के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बैंक मैनेजर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि हथियार के बल पर कैश काउंटर से 27,7000 रुपये बैंक में आए ग्राहकों से 4,75,000 रुपये, कैश रूम का गेट खुलवा कर 16 लाख 40,000 रुपये की लूट हुई है.
ये भी पढ़ें-Sitamarhi Crime: सहियारा में गन पॉइंट पर व्यवसायी से 3.5 लाख रु की लूट
जांच के लिए SIT टीम का गठन
एसपी मनीष के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. एसआईटी (SIT) के अलावा पुलिस की कई टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं.
यहां तक कि हाल के दिनों में लूट की घटनाओं में शामिल जमानत पर बाहर आए अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधियों को पकड़ने के लिए महात्मा गांधी सेतु पुल, जीरोमाइल गायघाट सहित पटना सिटी, महेंद्रु के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.