पटना:रफ्तार भरी जिंदगी और खानपान में अनियमितता से महिला और पुरुषों में बाल झड़ने की समस्या काफी बढ़ गई है. कम उम्र में ही युवा गंजेपन के शिकार होने लगे हैं. गंजेपन की बढ़ती समस्या को देखकर हाल ही में बॉलीवुड में दो फिल्में भी रिलीज हुई. जो काफी हिट साबित हुई. बढ़ते गंजेपन की समस्या से निजात पाने के लिए युवा अब हेयर ट्रांसप्लांट की तरफ विशेष दिलचस्पी ले रहे हैं. राजधानी में इन दिनों युवाओं के बीच हेयर ट्रांसप्लांट का क्रेज काफी बढ़ा है.
दोस्त उड़ाते हैं मजाक
दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि सिर पर बाल नहीं होने से उनका काफी मजाक बनाया जाता है. उनकी शादी में भी बहुत तकलीफ आई. उन्होंने कहा कि कई सारे लोशन यूज किए. लेकिन कोई फर्क नहीं दिखा. वहीं एक और युवक वीरू कुमार ने बताया कि गंजे होने के कारण दोस्त काफी मजाक उड़ाते है. उन्होंने कहा कि कई सारे उपाय कर रहे हैं. लेकिन इन दिनों पटना के कई सैलून और नर्सिंग होम में हेयर ट्रांसप्लांट हो रहे हैं. वीरू कुमार ने कहा कि उन्होंने कुछ हेयर ट्रांसप्लांट के सेंटर पर बात किया है और जल्द ही हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले हैं.