बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवाओं में बढ़ रहा है हेयर ट्रांसप्लांट का क्रेज, विशेषज्ञ बोले- खानपान में अनियमितता से हो रही समस्या - पटना में हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर

हेयर ट्रांसप्लांट के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अनुराग सरन ने बताया कि प्रतिदिन व्यक्ति का 100 बाल गिरना सामान्य है. लेकिन ये समस्या तब है, जब नए बाल उग नहीं पाते हैं और गंजापन दिखने लगता है.

hair transplant center in patna
राजधानी में बढ़ रहा हेयर ट्रांसप्लांट का क्रेज

By

Published : Dec 11, 2019, 11:21 AM IST

पटना:रफ्तार भरी जिंदगी और खानपान में अनियमितता से महिला और पुरुषों में बाल झड़ने की समस्या काफी बढ़ गई है. कम उम्र में ही युवा गंजेपन के शिकार होने लगे हैं. गंजेपन की बढ़ती समस्या को देखकर हाल ही में बॉलीवुड में दो फिल्में भी रिलीज हुई. जो काफी हिट साबित हुई. बढ़ते गंजेपन की समस्या से निजात पाने के लिए युवा अब हेयर ट्रांसप्लांट की तरफ विशेष दिलचस्पी ले रहे हैं. राजधानी में इन दिनों युवाओं के बीच हेयर ट्रांसप्लांट का क्रेज काफी बढ़ा है.

दोस्त उड़ाते हैं मजाक
दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि सिर पर बाल नहीं होने से उनका काफी मजाक बनाया जाता है. उनकी शादी में भी बहुत तकलीफ आई. उन्होंने कहा कि कई सारे लोशन यूज किए. लेकिन कोई फर्क नहीं दिखा. वहीं एक और युवक वीरू कुमार ने बताया कि गंजे होने के कारण दोस्त काफी मजाक उड़ाते है. उन्होंने कहा कि कई सारे उपाय कर रहे हैं. लेकिन इन दिनों पटना के कई सैलून और नर्सिंग होम में हेयर ट्रांसप्लांट हो रहे हैं. वीरू कुमार ने कहा कि उन्होंने कुछ हेयर ट्रांसप्लांट के सेंटर पर बात किया है और जल्द ही हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:नवादा: विश्व मानवाधिकार दिवस पर वकीलों ने निकाला कैंडल मार्च

'प्रतिदिन 100 बाल गिरना सामान्य है'
हेयर ट्रांसप्लांट के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अनुराग सरन ने बताया कि इन दिनों लोगों की जीवनशैली काफी तेज हो गई है और खानपान में अनियमितता है. उन्होंने बताया कि बाल गिरना कोई समस्या नहीं है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. प्रतिदिन व्यक्ति का 100 बाल गिरना सामान्य है. लेकिन ये समस्या तब है, जब नए बाल उग नहीं पाते हैं और गंजापन दिखने लगता है. बालों को पुनः लाने के लिए कई सारे उपाय हैं. लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट आखिरी उपाय है. उन्होंने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट सबसे गोल्ड स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट है.

इस प्रक्रिया में वो अपने कायाकल्प टोटल ट्रांसफॉरमेशन में लोगों के सिर के पीछे के बाल को उखाड़ कर जहां बाल नहीं है, वहां ट्रांसप्लांट करते हैं. ये काफी लंबे समय तक टिकता है और ये बिल्कुल सामान्य बाल की तरह दिखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details