पटनाःबिहार में इन दिनों मौसम सुहाना हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहतमिली है. मौसम विभाग ने आज 26 मई को औरंगाबाद, रोहतास, बांका, बक्सर, नालंदा, खगड़िया, अररिया, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर और सुपौल में आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा किसानों को अपने पशुओं और फसलों की देखभाल करने की सलाह दी गई है. बिहार के सभी जिलों में आज भी हल्की और उत्तर बिहार के एक-दो जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है.
ये भी पढे़ंःBihar Weather Update: पटना समेत बिहार के कई जिलों में हुई बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
पटना के धनरूआ में ओलावृष्टिः उधर पटना के धनरूआ में भी गुरुवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया जहां तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई, तेज हवा के साथ आंधी पानी और ओलावृष्टि में सबसे ज्यादा धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेडा और रेडबीघा गांव के पास देखने को मिला, जहां पर सब्जी उगाने वाले खेत में किसानों को काफी क्षति हुई है. खेतों में सफेद चादर जैसा बिछ गया है. बताया जाता है कि अचानक तेज हवा के साथ बिजली चमकना शुरू हुई और उसके देर बाद ओला गिरना शुरू हो गया. जगह-जगह पर सफेद बर्फ की चादर छत से लेकर खेत तक बिछ गई.
पटना के कई इलाकों में हुई हल्की बारिशः इसके अलावा 25 मई को दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई और एक-दो जिलों में मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके बाद भी तापमान में ज्यादा कमी नहीं आई. राजधानी पटना के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन 24 मई के मुकाबले 25 मई को तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई. गुरुवार को पटना का तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के दो जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा.
सबसे ज्यादा तापमान औरंगाबाद में 40.3 डिग्रीः 25 मई को सबसे ज्यादा तापमान औरंगाबाद में 40.3 डिग्री रहा. दूसरे नंबर पर गया रहा जहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री रहा. अन्य जिलों में भी तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई. दरभंगा में सबसे कम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 33.0, भोजपुर में 38.6, शेखपुरा में 38.9, नालंदा में 36.9, सबौर में 34.5, बांका में 34.9, बेगूसराय में 34.5, कटिहार में 34.3, अररिया में 34.5, सुपौल में 33.2 और पूर्णिया में 35.2 दर्ज किया गया.