पटना: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण जिले की खेती पूरी तरह से चौपट हो गई है. वहीं, जिले के बाढ़ अनुमंडल के टाल क्षेत्र में मंगलवार की रात हुई ओलावृष्टि ने किसानों की बेचैनी बढ़ा दी है. इससे टाल क्षेत्र में हजारों एकड़ में लगी फसलें बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है.
बारिश और ओले ने बढ़ाई किसानों की बेचैनी, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद - किसान
बीच बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी है. बारिश की वजह से फसलें भीग गई है और भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
पूरे देश में लगे लॉक डाउन के कारण खेतों में तैयार रबी की फसल पककर तैयार है. उन्हें काटने के लिए कोई मजदूर नहीं मिल रहा है. इसी बीच बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी है. बारिश की वजह से फसलें भीग गई है और भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
किसानों को भारी नुकसान
बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान किसानों को खेती कार्य के लिए छूट दी है. किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेती कर सकते हैं. लेकिन मंगलवार को हुई ओलावृष्टि ने किसानों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. इस ओलावृष्टि से उन्हें भारी नुकसान हुआ है.