पटना: गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली. मई की तेज गर्मी के बीच गुरुवार को पटना में तेज आंधी और तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई. जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया. इस बदले मौसम से लोगों को काफी राहत मिली है.
पटना में बदला मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि से ठंडा हुआ मौसम - बिहार का मौसम
कई दिनों की तेज गर्मी के बीच गुरुवार को राजधानी के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई. थोड़ी देर के लिए सही लेकिन, इस ओलावृष्टि के कारण मौसम काफी ठंडा हो गया.
ओलावृष्टि लगभग 10 मिनट तक ही हुई. लेकिन, राजधानी का मौसम पूरी तरह से बदल गया है. दरअसल, कई दिनों से मौसम में गर्मी का अहसास था, अचानक हुई ओलावृष्टि ने उस गर्मी से राहत दे दी. लोग अपनी-अपनी बालकनी में मौसम का आनंद लेते नजर आए.
'काफी समय बाद दिन में गिरी बर्फ'
बता दें कि पटनावासियों के लिए यह सुनहरा मौका था क्योंकि लंबे अरसे बाद दिन में बर्फ गिरी. बच्चे-बुजुर्ग सभी मौसम का आनंद लेते नजर आए. वहीं, रोड पर चलने वाली बसें और कार आंधी का कारण धीरे चलती या किनारे पर रुकी दिखाई दी. बहरहाल, इस बदले मौसम से जहां आमजन खुश हैं वहीं, किसानों के चेहरे मायूस हैं.