पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की पुष्टि के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल में टिकट दावेदारों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पार्टी कार्यालय में आज भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, अपना बायोडाटा सौंप रहे हैं. ऐसे ही एक नेता मुजफ्फरपुर के पारू से टिकट की दावेदारी पेश करने पहुंचे थे. उनके साथ हड्डी बाबा भी पहुंचे थे. हड्डी बाबा ने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बनेंगे.
पारू विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने पहुंचे दीपक तिवारी ने दावा किया है कि राजद से उन्हें ही टिकट मिलेगा. हड्डी बाबा ने भी साथ में आकर आशीर्वाद दे दिया है. पारू से फिलहाल बीजेपी के विधायक को टक्कर देने के लिए दीपक तिवारी पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि पार्टी की ओर से टिकट मिलना तय है. ये मामला इसलिए खास हो जाता है कि दीपक तिवारी को हड्डी बाबा ने आशीर्वाद दे दिया है.
...तो क्या तेजस्वी बनेंगे बिहार के अगले CM?, हड्डी बाबा ने दे दिया आशीर्वाद - तेजस्वी यादव
मुजफ्फरपुर के पारू विधानसभा से राजद के टिकट की दावेदारी दीपक तिवारी कर रहे हैं. उनके साथ हड्डी बाबा पार्टी कार्यालय पहुंचे.
हड्डी बाबा
'तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे'
वहीं, हड्डी बाबा ने बताया कि पारू विधानसभा के विधायक से लोग खुश नहीं हैं. हम चाहते हैं कि कोई सवर्ण जाति का विधायक चुना जाए, जो विधानसभा क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करे. इसके लिए हम दीपक तिवारी को आशीर्वाद दिए हैं. यही वजह है कि उनके साथ आए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव को भी हमारा आशीर्वाद है. वे बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
Last Updated : Aug 28, 2020, 3:29 PM IST