अलर्ट: इंग्लैंड से पटना लौटे 96 लोगों में से 71 गायब, 25 लोगों का सैंपल मिला
भारत में नया कोरोना वायरस पाया गया है. इसके बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. केंद्र सरकार ने कहा है कि नए कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए निगरानी, रोकथाम और सावधानी जरूरी है.
बड़ी लापरवाही: पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के नाली में फेंकी मिली कई जरूरी दवाइयां
राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के बाहर भारी मात्रा में दवा फेंकी हुई पायी गयी. मामला सामने आने के बाद अस्पताल के जिम्मेदार जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
राज्यपाल फागू चौहान ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे
राज्यपाल फागू चौहान दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई है. अब वो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे. ये सभी मुलाकातें शिष्टाचार भेंट बताई गई हैं.
बेतिया के चनपटिया बाजार पहुंचे सीएम नीतीश , उद्यमियों से कर रहे मुलाकात
बेतिया के डीएम कुंदन कुमार की कोरोना काल में चलाई गई मुहिम आज रंग लाई है. कोरोना काल में दूसरे राज्यों से लौटे मजदूरों को रोजगार देने के लिए यहां स्टार्टअप शुरू किया गया. जिसमें कई मजदूर अब मालिक बन गए हैं. मजदूर से मालिक बने इन्हीं प्रवासियों से आज सीएम नीतीश कुमार मुलाकात कर रहे हैं.
4 जनवरी से पूरी एहतियात के साथ खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और प्रशिक्षण संस्थान
सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी है. सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने बताया कि पूरी एहतियात के साथ शिक्षण संस्थान खुलेंगे. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.