बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: 3 लाख रुपये में हुआ था जान का सौदा, गिरफ्तारी के सवाल पर कन्नी काट रही पुलिस - shot for three lakh rupees

पटना में जिम ट्रेनर की हत्या करने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलर को तीन लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी किलर बाहर के जिले से थे. गोली मारने के बाद वे फरार हो गए. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. शक की सूई डॉ. राजीव और उसकी पत्नी खुशबू पर टिकी है. क्योंकि जिम ट्रेनर ने खुद वीडियो में कहा है कि उन दोनों ने ही गोली मरवायी है. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना जिम ट्रेनर
पटना जिम ट्रेनर

By

Published : Sep 22, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:34 PM IST

पटना: बिहार के पटना में जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में ईटीवी भारत के हाथ एक अहम जानकारी लगी है. पुलिसिया सुत्रों के अनुसार जिम ट्रेनर विक्रम सिंह (Gym Trainer Vikram singh Rajput) के जान का सौदा तीन लाख रुपए में तय किया गया था. कॉन्ट्रेक्ट किलर (Contract Killer) को दूसरे जिले से बुलवाया गया था. रुपए लेकर उन्हें चले जाने को कहा गया था. शूटरों ने भी ऐसा ही किया. अब पुलिस इस सुराग के मद्देनजर आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस 8 लोगों पर नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: घायल जिम ट्रेनर ने खोला राज- 'खुशबू सिंह ने कहा था मरवा दूंगी, उसी ने मुझपर चलवाई गोली'

बता दें कि 18 सितंबर को पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र के लोहा सिंह गली में जिम ट्रेनर विक्रम को अपराधियों ने 4 गोलियां मार दी थी. इस घटना के बाद खुद घायल जिम ट्रेनर पटना के पीएमसीएच अपना इलाज करवाने पहुंचा था. इस मामले में ईटीवी भारत के हाथ पुलिसिया सूत्रों से अहम जानकारी लगी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम को गोली मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर से 3 लाख रुपए में सौदा तय किया गया था.

देखें वीडियो

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम को गोली मारने वाले शूटर बाहर से बुलाए गए थे. इन्हें काम खत्म होने के बाद 3 लाख रु दिए जाने थे. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस कुल 8 लोगों पर अपनी नजर गड़ाए हुए है. जानकारी दें कि 18 सितंबर को घटनास्थल से पुलिस को चार खोखे भी बरामद हुए थे.

पुलिसिया सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार इस घटना को अंजाम देने वाले कॉन्ट्रेक्ट किलर दूसरे जिले से पटना पहुंचे थे. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. हालांकि शूटर को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस पटना के आसपास के जिलों में छापेमारी करने में जुटी हुई है. अभी तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली नजर आ रहे हैं.

बता दें कि गोली मारे जाने के बाद आरोपी डॉक्टर राजीव और उनकी पत्नी खुशबू खुद को निर्दोष बता रहे हैं. ईटीवी को दिए बयान में डॉ राजीव ने सारी बातें भी कही थी. लेकिन उसके ठीक बाद ईटीवी भारत को विक्रम का वीडियो हाथ लगा. जिसमें विक्रम ने दावा किया है कि उसके पास कई सबूत हैं, जिससे साबित होता है कि खुशबू और उसके पति ने ही गोली चलवायी थी.

'पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. बिना किसी सबूत के डॉ. दंपति को हाथ लगाना ठीक नहीं है. हमारे हाथ लगे सुराग पर हम काम कर रहे हैं. शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मैं मानता हूं कि हमारे हात खाली हैं, लेकिन जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी. वैज्ञानिक अनुसंधान से जाच की जा रही है.'-अम्बरीष राहुल, सिटी एसपी सेंट्रल

इस पूरे मामले में सबसे गहरी शक की सुई डॉ. राजीव और उनकी पत्नी के आसपास ही घूम रही है. लोग इसे डॉक्टर का डर्टी गेम भी कह रहे हैं. तो वहीं इस मामले में फिलहाल थाने की पुलिस पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में कॉन्ट्रेक्ट किलर की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार की सुबह से लगातार छापेमारी कर रही है.

जानकारी दें कि पुलिस को मिले सुराग में सबसे अहम यह था कि जिम ट्रेनर और खुशबू के बीच 1100 कॉल हुए थे. आधी रात में भी बातें होती थीं. देर रात उन दोनों के बीच काफी देर तक बातें होती रहती थीं. बकौल डॉ. राजीव, जिम ट्रेनर ने कुछ रुपए लिए थे और वह फैमिली जिम ट्रेनर था. लॉकडाउन के दौरान खुशबू उससे ऑनलाइन क्लास लेती थी. रुपए के लिए भी कई बार कॉल किया था और उसके घर गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी है.

यह भी पढ़ें- पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: डॉक्टर ने पत्नी के अवैध संबंध को किया खारिज, आरोपों पर दी ये सफाई

यह भी पढ़ें- जिम ट्रेनर और डॉक्टर की पत्नी के बीच हर दिन होती थी बात... 9 महीने 1000 से ज्यादा कॉल, देर रात 30-40 मिनट बतियाते थे दोनों

Last Updated : Sep 22, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details