पटना: राज्य में कोरोना वायरसबेकाबू हो गया है. महामारी की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार और भी ज्यादा सतर्क हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से हर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसलिए सरकार ने राज्य के सारे जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को 16 मई तक बंद करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना पर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग खत्म, कहा- सर्वदलीय बैठक के बाद लेंगे निर्णय
विभाग ने जारी किया आदेश
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय ने आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक बिहार के सारे जिम, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम आगामी 16 मई तक बंद रहेंगे. इतना ही नहीं जो भी खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए मैदान में या स्पोर्ट्स कंपलेक्स में जाया करते थे, उन पर भी पूरी तरीके से पाबंदी रहेगी. साथी ही किसी भी प्रकार के खेलों के आयोजन पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
ये भी पढ़ें:PMCH और NMCH में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 20 मरीजों की मौत
सभी संग्रहालय को बंद रखने का निर्देश
दरअसल. राज्य में करोना संक्रमण को बढ़ता देख छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय ने ये फैसला लिया है. वही, जो भी खिलाड़ी हैं वह फिर से अपने घर पर ही प्रशिक्षण करेंगे और उन्हें प्रशिक्षक ऑनलाइन ट्रेनिंग देंगे. आपको बता दें कि जिस तरीके से बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, इसको देखते हुए आज ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संग्रहालय निदेशालय ने आज से सभी संग्रहालय को बंद करने का निर्देश दिया है.