पटना:बिहार में दारोगा के 1275 पदों पर निकली वैकेंसी की परीक्षा रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के सैकड़ों परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोगयानी बीपीएसएससी ने इसको लेकर 6.61 लाख अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया है. ऐसे में अंतिम में किन विषयों पर ध्यान देना चाहिए और क्या रिवाजइज कर लेना चाहिए. इन सब के बारे में प्रख्यात शिक्षाविद् गुरु रहमान ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी है.
"अंतिम समय में जितने भी अभ्यर्थी हैं, वह अब कुछ नया नहीं पढ़ें. जितने टॉपिक को उन लोगों ने पढ़कर रखा है उसे रिवाइज करें. परीक्षा केंद्र पर जाते हैं या जाने से पहले बेहतर होगा की करंट अफेयर्स का ही अधिक से अधिक रिवीजन करें." -गुरु रहमान, शिक्षाविद्
'दलालों से बचें अभ्यर्थी' : गुरु रहमान ने कहा कि अभी के समय दलाल सभी काफी एक्टिव हो जाते हैं कि हम आपकी नौकरी लगा देंगे. अभ्यर्थियों को इन दलालों से बचने की जरूरत है. ठंड का मौसम है तो सेंटर पर बाइक से जाने की कोशिश ना करें और जिस शहर में सेंटर है. वहां कोशिश करें कि एक दिन पहले ही पहुंच जाएं. परीक्षा केंद्र पर भी परीक्षा शुरू होने के डेढ़ से 2 घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और जिन सामानों को लेकर के आने के लिए निर्देशित किया गया है उनको लेकर ही अभ्यर्थी पहुंचे.
ओएमआर शीट सावधानी पूर्वक भरें : गुरु रहमान ने बताया कि ओएमआर शीट को भरने में अभ्यर्थी बेहद सावधानी बरतें और एक बार जरूर मिलान कर लें. सवालों का गोला भरने से भी अधिक जरूरी है कि अपने रोल नंबर नाम का गोला ओएमआर शीट में सतर्कता पूर्वक भरें. आप कितना भी अच्छा परीक्षा दे लें, लेकिन ओएमआर शीट में यदि कोई गलती है तो वह शून्य हो जाती है. ओएमआर शीट में नाखून का प्रयोग नहीं करें, कोई व्हाइटनर का प्रयोग नहीं करें. क्योंकि इससे रिजल्ट आपकी रद्द हो सकती है.
आसान सवाल पहले बनाएं : गुरु रहमान ने कहा कि सवालों को हल करते समय जो आसानी से बन रहा है, उसी का पहला गोल भरें. उसके बाद जिसमें समय लग रहा है, उसको भरें. जिन सवालों को हल करने में समय लग रहा है, उसे बाद में बनाएं. 10 गलती पर एक नेगेटिव मार्किंग हैं. इसलिए अधिक सवाल छोड़ने की जरूरत नहीं है और यदि नहीं आ रहा है तो ऑप्शन 'बी' और 'सी' में से तुक्का भी लगा दें.