पटना:बिहार में अग्निपथ स्कीम योजना के विरोध में हुए उग्र प्रदर्शन की जांच के दौरान कई कोचिंग संचालकों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. इनमें पटना के प्रख्यातशिक्षाविद गुरु रहमान पर भी छात्रों को विरोध के लिए उकसाने का आरोप है. इस मामले में बीते सोमवार को गुरु रहमान के कोचिंग संस्थान अदम्य अदिति गुरुकुल (Adamya Aditi Gurukul) और उनके आवास पर छापेमारी की गई थी. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी (Guru Rahman Released Video) कर अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराया है.
ये भी पढ़ेंःगुरु रहमान के कोचिंग और आवास पर रेड, क्या SIR ने छात्रों को भड़काया?
"अग्निपथ योजना के लेकर जो भी घटना हुई है, उसमें मेरी परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से कोई भूमिका नहीं है. 1994 से ही मैं पढ़ा रहा हूं और हमेशा बच्चों के प्रति ही डेडिकेटेड रहता हूं. मेरी कोचिंग पर 70-80 की संख्या में छात्र गुरुवार को आए थे और ट्रेन रोकने की बात कर रहे थे लेकिन मैनें उनको समझाया था. ठीक है ट्रेन रोक सकते हो तो रोको लेकिन कोई हिंसात्मक कार्य नहीं करना. इससे तुम्हारा पूरा कैरियर खराब हो सकता है"-गुरु रहमान, कोचिंग संचालक
ये भी पढ़ें-बोले गुरु रहमान- 'छात्रों को बदनाम करने की कोशिश, अग्निपथ प्रदर्शन में उपद्रवी तत्वों का कब्जा'
आरोप साबित हुआ तो सजा भुगतने के लिए तैयारःगुरु रहमान ने ये भी कहा कि मैंने कभी भी हिंसात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास नहीं किया है. मैंने हमेशा छात्रों से यही अपील की है कि अहिंसा बनाए रखें. अगर मेरे किसी भी बयान या मेरी किसी भी कही हुई बातों से हिंसा करने की बात साबित होती है, तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं.
'अग्निपथ' विरोध पर क्या बोले थे रहमान : बता दें कि गुरु रहमान ने कहा था कि 'अग्निपथ' पर छात्रों के प्रदर्शन में उपद्रवी शामिल थे. यदि किसी कोचिंग संचालक की छात्रों को उकसाने में भूमिका है तो उस पर कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा था कि छात्रों के प्रदर्शन में उपद्रवी तत्वों का कब्जा हो गया है. उपद्रवियों ने ही उत्पात मचाया है. यह छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की है.
कौन हैं गुरु रहमान : बिहार की राजधानी पटना के नया टोला में साल 1994 से चल रहे अदम्य अदिति गुरुकुल के नाम से मशहूर कोचिंग संस्थान के संचालक रहमान हैं. जिन्हें छात्र गुरु रहमान के नाम से जानते हैं. यहां छात्र-छात्राओं से गुरु दक्षिणा के नाम पर महज 11 रुपये लिए जाते हैं. 11, 21 या फिर 51 रुपये फीस देकर यहां से अब तक कई छात्र-छात्राओं ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से लेकर डॉक्टर और इंजीनियरिंग तक की परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. 1994 में जब बिहार में चार हजार दारोगा की बहाली के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी तो उस परीक्षा में गुरु रहमान की कोचिंग से पढ़ाई करने वाले 1100 छात्रों ने सफलता हासिल की थी.
ये भी पढ़ेंःAgnipath Scheme Protest: बिहार में कोचिंग सेंटरों ने हिंसा के लिए उकसाया?
'अग्निपथ' आंदोलन को कौन हवा दे रहा है? :'अग्निपथ स्कीम' के विरोध में शुक्रवार को उपद्रवियों ने दानापुर स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को फूंक दिया था. पटना डीएम ने बताया कि इस मामले में 170 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल पर कुछ कोचिंग सेंटर के वीडियो फुटेज और वाट्सएप मैसेज मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. 7 कोचिंग संस्थानों के संचालक जिला प्रशासन के रडार पर हैं. जिनमें गरु रहमान भी शामिल हैं.