कामेश्वर चौपाल ने गुरु रहमान को दिया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पटना : बिहार के जाने-माने शिक्षाविद गुरु रहमान को 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. शनिवार सुबह गोपाल मार्केट स्थित गुरु रहमान के शिक्षण संस्थान में कामेश्वर चौहान ने आकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र दिया. इस मौके पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि जब उन्होंने राम मंदिर की पहली आधारशिला रखी थी, उसके बाद से जब यह क्षण आया है तो यह काफी गौरव का क्षण है.
गुरु रहमान को निमंत्रण देते राम जन्मभूमि के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल गुरु रहमान को मिला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण: कामेश्वर चौपाल ने कहा कि ''पूरे विश्व में जितने भी लोग भगवान राम में आस्था रखते हैं, सभी के लिए यह गौरव का पल है. प्रभु राम जो चरित्र नायक हैं, जो मर्यादा पुरुषोत्तम है और जिनके जीवन को लेकर लोग सपने देखते हैं. एक पिता कैसा हो, एक पुत्र कैसा हो, एक भाई कैसा हो, एक राजा कैसा हो, यह सभी आदर्श भगवान राम में है. उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी का संबंध त्रेता काल से है. इतने लंबे काल तक आज भी बिहार और यूपी का वह जीवंत संबंध कायम है. आज भी हर बच्चे में राम देखा जाता है और हर बच्चियों में हम सीता देखते हैं. हमारे परंपरा में राम और सीता के बगैर कोई संस्कार संपन्न नहीं होता है.''
राम जन्मभूमि के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा: कामेश्वर चौपाल ने कहा कि राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो यही कामना करते हैं कि भगवान राम का चरित्र सभी में आए. सभी भगवान राम के जीवन और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयत्न करें. उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में आज भी राम के शासनकाल की चर्चा आदर्श शासन के रूप में की जाती है. हम सभी राम राज्य की बातें करते हैं. एक ऐसा राज्य जहां हर नागरिक का सम्मान हो, किसी को दैहिक, भौतिक और आर्थिक कोई ताप नहीं हो. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो लोग अपने मन मंदिर में भी राम के आदर्शों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. राम के जैसा समाज में आचरण करेंगे, तो राम राज्य आने में समय नहीं लगेगा.
''आज मैं बेहद खुश हूं कि प्रभु श्री राम के अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. एक शिक्षक होने के नाते इतना कहेंगे कि पुरुषोत्तम श्री राम का एक अंश भी यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में उतार ले तो उस व्यक्ति को जीते जी धरती पर ही मोक्ष और स्वर्ग की प्राप्ति हो जाएगी. मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. निमंत्रण मिल गया है तो अब में 22 जनवरी को अयोध्या में ही रहूंगा.''-गुरु रहमान, शिक्षा विद्
गुरु रहमान को निमंत्रण देते राम जन्मभूमि के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल 'मेरे लिए यह बड़ी उपलब्धि' : गुरु रहमान ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें गुरु की उपाधि दी थी और उससे भी बड़ी उपलब्धि आज उन्हें निमंत्रण पत्र को पाकर महसूस हो रही है. भगवान श्री राम और भगवान हनुमान में उनकी आत्मा बसती है. उन्होंने कहा कि यह वैश्विक स्तर पर गर्व का विषय है, वास्तव में भगवान राम का वनवास अब समाप्त हो रहा है और इसकी खुशी उन्हें काफी अधिक है.
ये भी पढ़ें-