पटना:प्रतियोगी परीक्षा के ख्याति प्राप्त शिक्षक गुरु रहमान उर्फ डॉ. एम. रहमान ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए 51 हजार रुपए दान किया है. उन्होंने दान का चेक राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सचिव कामेश्वर चौपाल को सौंपा. कामेश्वर चौपाल पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण की नींव रखी थी.
कामेश्वर चौपाल ने गुरु रहमान को बताया कि वे देश के पहले मुसलमान हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया है. गुरु रहमान ने कहा "राम की जन्मस्थली अयोध्या मानी जाती है. देश की 85 प्रतिशत आबादी की आस्था पुरुषोत्तम राम से जुड़ी है. भगवान राम इंसान से भगवान बने."
पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है भगवान राम का चरित्र
"भगवान राम का चरित्र किसी धर्म विशेष या समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है. वह त्याग, बलिदान, करूणा, भातृत्व और शौर्य के प्रतीक हैं. इसलिए मैंने राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने का निर्णय लिया. मैं अपने धर्म के दूसरे लोगों से भी मंदिर निर्माण के लिए आगे आने की अपील करता हूं. इससे देश में भाईचारा बढ़ेगा."- गुरु रहमान
गौरतलब है कि गुरु रहमान पर हिन्दी फिल्म बन रही है. इस वर्ष के अंत तक फिल्म रिलीज होने की संभावना है. डॉ. रहमान पूजा-पाठ में शामिल होते हैं. वह अपने कोचिंग में सुंदरकांड का पाठ और सरस्वती पूजा भी करवाते हैं.