बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कंगन घाट में गुरुद्वारा प्रबंधक ने किया ऑक्सीजन लंगर का उद्घाटन

ऑक्सीजन की किल्लत को कम करने के लिए साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा कंगनघाट में ऑक्सीजन लंगर का उद्घाटन किया. यहां से जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध होगा.

उद्घाटन
उद्घाटन

By

Published : May 9, 2021, 7:09 AM IST

पटना: साहिब गुरुद्वारा के प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह उर्फ गौहर ए मसिकन ने कंगनघाट में ऑक्सीजन लंगर का उद्घाटन किया. आज से जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन मिल सकेगा. साथ ही लंगर की व्यवस्था भी की गई है.

यह भी पढ़ें:18 साल से अधिक उम्र वालों को 9 मई से लगेगी कोरोना वैक्सीन, CM ने की तैयारियों की समीक्षा

ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मची होड़
कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है. इन हालातों में पटनावासियों को ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए तख्त हरमंदिर पटना साहेब गुरुद्वारा की ओर से नि:शुल्क ऑक्सीजन लंगर कैंप की शुरुआत की गई है. इस कैंप में खाली सिलेंडर ले जाकर ऑक्सीजन भरा सकते हैं.

कंगनघाट में ऑक्सीजन लंगर का उद्घाटन.

मुफ्त में उपलब्ध है सेवा
पटना साहिब के प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह उर्फ गौहर ए मस्कीन बताया कि शहर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए यह फैसला किया गया है. जरूरतमंद को मुफ्त में ऑक्सीजन मिलेगा.

सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कंगन घाट पर मुफ्त ऑक्सीजन देने की व्यवस्था है. साथ ही जरूरतमंदों के लिए लंगर का भी प्रबंध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details