बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दारोगा भर्ती मामले में बड़े पैमाने पर हुआ है घोटाला, CBI से कराई जाए जांच- RJD विधायक

दारोगा बहाली परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के मामले पर आरजेडी विधायक गुलाब यादव ने कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. सरकार को चाहिए कि इसकी जांच सीबीआई से कराए.

Gulab Yadav
आरजेडी विधायक गुलाब यादव

By

Published : Mar 4, 2020, 1:14 PM IST

पटना: दारोगा बहाली परीक्षा के अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर अभ्यर्थी इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं. सरकार की ओर से दारोगा भर्ती मामले में अभी तक किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया है, लेकिन बुधवार को विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने इस मामले को लेकर सरकार से जवाब देने की मांग की और जमकर हंगामा किया.

'बड़े पैमाने में हुए घोटाले'
आरजेडी विधायक गुलाब यादव ने कहा है कि दारोगा भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हुआ है और बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं. सरकार को चाहिए कि इसकी जांच सीबीआई से कराए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसकी जांच सीबीआई से नहीं करवाएगी, तो हम लोग सदन में हंगामा करेंगे और सदन की कार्रवाई नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर जवाब दे और कार्रवाई करे.

देखें ये रिपोर्ट

इस दौरान गुलाब यादव ने किसानों की समस्या पर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में कई जगहों पर नहर निर्माण के नाम पर किसानों की फसल उजाड़ी गई है, लेकिन किसान को जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि हमने ये मामला भी सदन में उठाया है.

ये भी पढ़ें:दारोगा बहाली में अनियमितता को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, CBI जांच की मांग

'सिर्फ बयानबाजी करती है सरकार'
गुलाब यादव ने कहा कि सरकार किसान की मांग को अविलंब पूरा करे. वहीं, उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष सिर्फ बयानबाजी करता है. जबकि किसान, बेरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य इन सब मुद्दे पर कोई भी काम नहीं कर रहा है. कागजी खानापूर्ति करना ही उस सरकार का काम है और कोई भी काम जमीन पर नहीं दिखाई देता है. यही कारण है कि किसान, युवा सभी वर्तमान सरकार की नीति से त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार से किसानों और युवाओं के रोजगार की मांग करते रहेंगे. जब तक सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं देगी, सरकार को सदन में घेरने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details