पटना: कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तत्पर है. इसको लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. लेकिन ग्रामीण इलाकों के दुकानदार गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें :पटना: शनिवार को NMCH में कोरोना से 14 लोगों की मौत, 44 नए संक्रमित हुए भर्ती
नियमों की अनदेखी
दरअसल, संक्रमण पर रोकथाम को लेकर सरकार ने नाइट कर्फ्यू में बदलाव करते हुए अब 6 बजे से लागू कर दी गई है. 6 बजे के पहले 4 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश था लेकिन जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड में चार बजे के बाद कहीं भी दुकानें बंद होते नहीं दिखी. 4 बजे के बाद भी आम दिनों के तरह कई दुकानें खुली दिखीं, पुलिस प्रशासन लगातार माइकिंग के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश में जुटी है.