बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली अलर्ट: बिहार में कहीं पर भी छलके न पाये जाम, बैठक कर मुख्य सचिव ने जारी किये कई फरमान - Chief Secretary

होली के त्योहार के मद्देनजर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिशा निर्देश दिये. संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की बात कही गई है.

बिहार में होली
बिहार में होली

By

Published : Mar 7, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 6:41 PM IST

पटना: मुख्य सचिवालय में होली को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव दीपक कुमार ने की. इस बैठक में गृह सचिव के साथ पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव ने सभी जिलों को होली पर अलर्ट रहने के निर्देश दिया. साथ ही शराब को लेकर भी सभी जिलों के डीएम और एसपी को अलर्ट जारी किया गया.

मुख्य सचिवालय में हुई इस बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ गृह सचिव आमिर सुबहानी, एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र कुमार, एडीजी स्पेशल ब्रांच धर्मेंद्र सिंह गंगवार के अलावा पटना के डीएम और एसएसपी जी मौजूद रहे.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

पिछले साल होली और सरस्वती पूजा के दौरान जहां कहीं भी घटना हुई थी. उन सभी को जगहों को संवेदनशील मानते हुए संबंधित जिलों के डीएम और एसपी को विशेष निर्देश दिए गए हैं. विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ शराब को लेकर भी विशेष अभियान चलाने का निर्देश चीफ सेक्रेटरी ने दिया है.

बैठक में शामिल अधिकारी

'शराब तस्करों पर रखी जाए पैनी नजर'
होली में शराब को लेकर हर साल विशेष अभियान चलता है लेकिन हकीकत यह है कि शराबबंदी के बावजूद होली में शराब की जमकर खपत होती है. ऐसे में इस बार भी सरकार के लिए शराब के अवैध तस्करों से निपटना बड़ी चुनौती होगा. इसके लिए अभी से सभी जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं.

Last Updated : Mar 7, 2020, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details