पटना: राजधानी के मुख्य सचिवालय में बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर अहम बैठक की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ की गई इस बैठक में कोरोना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग सहित कई विभागों के भी कर्मचारी और अधिकारियों से जुड़े. इस बैठक में मुख्य सचिव के अलावा डीजीपी, अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग, अप्रमुख्य सचिव गृह विभाग, अपरमुख्य सचिव शिक्षा विभाग, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, प्रधान सचिव आपदा विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य विभाग की छुट्टी रद्द
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण के रोकथाम एवं इसके निरोधात्मक उपाय हेतु विशेष चौकसी एवं अनुसरण की आवश्यकता को देखते हुए अहम निर्णय लिया गया है. राज्य के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, संविदा नियोजित सहित चिकित्सा अधिकारियों से लेकर निर्देशक प्रमुखता से अधीक्षक चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से लेकर जूनियर रेजिडेंट तक एवं निर्देशक विशिष्ट चिकित्सा संस्थान तथा राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों संविदा कर्मियों सहित स्वास्थ्य परीक्षण पारा मेडिकल लैब टेक्नीशियन सभी चतुर्थ कर्मी का सभी प्रकार के अवकाश (अध्ययन अवकाश एवं मातृ अवकाश )को छोड़कर जो तत्काल प्रभाव से तत्काल 31 मार्च से 2020 तक रद्द किया जाता है. इसके साथ ही वर्तमान में जो चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर हैं उन्हें अविलंब अपने कर्तव्य पर योगदान करने का निर्देश दिया जाता है.