बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर्व को लेकर गाइडलाइ जारी, बिना भीड़-भाड़ के गंगा घाट पर होगी पूजा - Guideline for Chhath puja festival

पूजा समिति के करीब सभी प्रतिनिधियों ने कोरोना के वर्तमान दौर में छठ घाटों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाने और सुरक्षित पूजा करने हेतु अपने-अपने घर पर ही छठ व्रतियों को पूजा का आयोजन करने संबंधी सुझाव दिया है. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की पद्धति एवं उपायों से अवगत कराया गया.

पटना
पटना

By

Published : Nov 9, 2020, 10:58 AM IST

पटना:श्रद्धा, भक्ति एवं लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए हिंदी भवन सभागार में बैठक की गई. जिसमें पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल एवं डीएम कुमार रवि ने पूजा समिति के प्रतिनिधियों एवं वार्ड काउंसिलर शामिल हुए.

इस मौके पर सिविल सर्जन की ओर से वर्तमान समय में पटना जिले में खासकर पटना शहर में कोविड के लगातार संक्रमण के मामलों को देखते हुए छठ पर्व में अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है और सार्वजनिक स्थलों पर कोविड संबंधी सावधानी एवं सजगता बनाए रखने का अनुरोध किया है. वहीं आगामी छठ पर्व के अवसर पर छठ घाटों पर पूजा के आयोजन के संबंध में पूजा समिति के प्रतिनिधियों से आवश्यक विचार विमर्श और उनका सुझाव लिया गया है.

छठ पूजा का आयोजन करने संबंधी दिया गया सुझाव
इस बैठक में पूजा समिति के करीब सभी प्रतिनिधियों ने कोरोना के वर्तमान दौर में छठ घाटों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाने और सुरक्षित पूजा करने हेतु अपने-अपने घर पर ही छठ व्रतियों को पूजा का आयोजन करने संबंधी सुझाव दिया है. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की पद्धति एवं उपायों से अवगत कराया गया, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं और भक्तों को इससे संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके.

ये सुझाव दिए गए-

  1. कोविड काल में पूजा की आस्था के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए.
  2. यथासंभव घर पर ही छठ पूजा का आयोजन किया जाना ठीक होगा.
  3. विशेषकर बुजुर्ग व्यक्तियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए, उन्हें सुरक्षित रूप से घर पर रहने की आवश्यकता है.
  4. लोगों को घर पर पूजा का आयोजन करने संबंधी बातों का सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
  5. नगर निगम के परिचालित सफाई वाहन पर जिंगल के माध्यम से वार्डवार प्रचार-प्रसार कराने का सुझाव दिया गया.
  6. अधिकाधिक श्रद्धालु भक्तों तक छठ व्रत के घर पर आयोजन करने हेतु मीडिया द्वारा जनहित में प्रचारित करने का सुझाव दिया गया.
  7. सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर द्वारा भी प्रचार-प्रसार करने को कहा गया.
  8. वार्ड काउंसलर द्वारा इस आशय के बारे में वार्डवार डोर टू डोर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता जताई गई.
  9. घर पर छठ करने में असमर्थ व्रतियों को घाटों पर सशर्त छठ व्रत करने संबंधी निर्णय लेने का सुझाव भी दिया गया.
  10. कुछ प्रतिनिधि ने छोटे घाटों पर छठ व्रत के आयोजन के लिए बंद करने और बड़े पाट वाले घाटो पर आयोजन करने संबंधी सुझाव दिए गए.
  11. छठ व्रत के अवसर पर सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया.
  12. आगे इस बैठक में बताया गया कि उच्च स्तरीय निर्णय प्राप्त होने पर उपर्युक्त प्रतिबंध के सम्बंध में निर्देश जारी किए जाएंगे, लेकिन तब तक घाटों पर तैयारी की जाए.
  13. व्रतियों को सुविधा अनुसार घर पर छठ करने के सम्बंध में प्रेरित किया जाए. यह भी अवगत कराया जाए कि नगर निगम के माध्यम से घर तक शुद्ध गंगा जल आपूर्ति की जाएगी.

छठ पूजा करने संबंधी प्रचार प्रसार करने का दिया गया निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि छठ महापर्व की आस्था के साथ-साथ कोविड सुरक्षा का भी ध्यान रखना और कोरोना खतरा के बारे में भी लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करना होगा. आयुक्त ने पटना नगर निगम के नगर आयुक्त को छठ पर्व के अवसर पर साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. अपने घरों में छठ करने वाले छठ व्रती के लिए घर तक टैंकर से गंगा जल उपलब्ध कराने हेतु प्लान बनाने तथा टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को प्लान बनाने तथा वाहन के माध्यम से यथासंभव घर पर सुरक्षित पूजा करने संबंधी प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details