बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया के शहीद जावेद का शव पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर - pakistan

शहीद जावेद खगड़िया जिले के मरार गांव के रहने वाले थे. आज पटना एयरपोर्ट पर गृह सचिव आमिर सुबहानी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

एयरपोर्ट पर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया

By

Published : Jun 12, 2019, 10:04 AM IST

पटना: पुंछ सेक्टर में एलओसी पर तैनात लायंस नायक मोहम्मद जावेद की गोली लगने से मौत हो गई. घटना 10 जून की है. जब पाकिस्तान सीज फायर कर रहा था तभी जवान को गोली लगी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शहीद सैनिक का शव आज पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

शहीद जावेद खगड़िया जिले के मरार गांव के रहने वाले थे. आज पटना एयरपोर्ट पर गृह सचिव आमिर सुबहानी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मोहम्मद जावेद की उम्र मात्र 28 साल थी.

एयरपोर्ट पर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया

सरकार जल्द करेगी मुआवजे का ऐलान
गार्ड ऑफ ऑनर कार्यक्रम के बाद पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि शहीद सैनिक के परिजनों को जितना हो सकता है बिहार सरकार मदद करेगी. बहुत जल्द ही एक मुश्त राशि की घोषणा भी की जाएगी.

विजय सिन्हा भी अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे
पटना एयरपोर्ट पर शहीद सैनिक का शव आते ही माहौल गमगीन हो गया. शहीद सैनिक का शव विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां से एंबुलेंस से उनके घर खगड़िया भेज दिया गया. शहीद के पैतृक निवास में भी राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details