बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सुशील मोदी- GST से जुड़ी शिकायतें की जाएंगी दूर, बिहार समेत सभी राज्यों में बनेगी कमेटी

डिप्टी सीएम मोदी ने बताया कि अभी तक पूरे देश में 24 लाख 86 हजार बिना पता के फर्जी और रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले करदाताओं के निबंधन को रद्द कर दिया गया है.

बेंगलुरु में हुई बैठक
बेंगलुरु में हुई बैठक

By

Published : Dec 24, 2019, 7:19 AM IST

पटना: जीएसटी आईटी से जुड़े मंत्री समूह की बेंगलुरु में हुई 13 वीं बैठक के बाद डिप्टी सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहार सहित सभी राज्यों में शिकायत निवारण समितियों के गठन का निर्णय लिया गया है. जो जीएसटी से जुड़ी शिकायतों का निवारण करेंगी. इनमें केन्द्र व राज्यों के पदाधिकारियों के साथ उद्योग,व्यापार और कर सलाहकारों के अधिकतम 12 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके अलावा बैठक में पहली अप्रैल से लागू हाने वाली नई कर विवरणी के प्रारूप तथा इलेक्ट्रॉनिक इनवॉयस आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गयी.

बिहार के वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 01 अप्रैल 2020 से लागू हो रही नई कर विवरणी में 5 करोड़ से कम टर्नओवर वालों के लिए मासिक के बजाए त्रैमासिक रिटर्न दाखिल करने का विकल्प रहेगा. इसके साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वालों को 01 अप्रैल से अनिवार्य इलेक्ट्रॉनिक इनवॉयस निर्गत करेंगे. जिससे उनका रिटर्न, ई-वे बिल आदि स्वत तैयार हो जायेगा. इसकी सफलता के बाद 100 करोड़ से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए भी इसे शुरू किया जायेगा.

बेंगलुरु में हुई बैठक

24 लाख 86 हजार करदाताओं का निबंधन रद्द- सुशील कुमार मोदी
डिप्टी सीएम मोदी ने बताया कि अभी तक पूरे देश में 24 लाख 86 हजार बिना पता के फर्जी और रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले करदाताओं के निबंधन को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 3 लाख 47 हजार वैसे करदाताओं के ई-वे बिल को रोक दिया गया है, जिन्होंने लगातर दो महीने तक कर विवरणी दाखिल नहीं किया है. ऐसे कारोबारी बाहर से कोई माल नहीं मंगा पायेंगे.

2 लाख करदाताओं को मिलेगा लाभ- सुशील कुमार मोदी
डेढ़ करोड़ से कम टर्नओवर वाले करदाताओं को 8 प्रकार के एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे उन्हें इनकम टैक्स व जीएसटी रिटर्न तैयार करना आसान हो जायेगा. इसके अलावा जिन लोगों ने नगद लेजर के गलत शीर्ष में पैसा जमा करा दिया हैं, वे जनवरी के तीसरे सप्ताह से उसे एक से दूसरे शीर्ष में बदल सकते हैं. इससे करीब 2 लाख करदाताओं को लाभ मिलेगा.

  • मंत्रीसमूह की बैठक में कर्नाटक के गृहमंत्री सर्वश्री बसवराज बोम्मई, ओडिशा से वित्तमंत्री निरंजन पुजारी व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला आदि भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details