बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर GRP ने फरक्का एक्सप्रेस से 162 कछुआ बरामद किया, तस्कर फरार - GRP recovered 162 tortoises in Patna

पटना जंक्शन पर जीआरपी (GRP) के द्वारा सघन जांच अभियान के दौरान फरक्का एक्सप्रेस (Farakka Express) से 162 कछुआ बरामद (Turtle Recovered) किया गया है. इस दौरान तस्कर का कुछ पता नहीं चल सका. पढ़े पूरी खबर...

GRP recovered 162 tortoises from Farakka Express at Patna Junction
GRP recovered 162 tortoises from Farakka Express at Patna Junction

By

Published : Jul 3, 2021, 5:51 AM IST

पटना: पटना जंक्शन इन दिनों तस्करी का रेलवे स्टेशन (Railway Station) बन गया है. आए दिन पटना जंक्शन (Patna Junction) से शराब, चांदी और कछुआ का खेप बरामद किया जा रहा है. इस कड़ी में बीते दिनों जीआरपी (GRP) ने फरक्का एक्सप्रेस से 162 कछुआ जीवित बरामद (Turtle Recovered) किया गया है. वहीं, तस्कर जीआरपी को देख मौके से बैग छोड़ फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें -गोपालगंज: यूपी से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे करोड़ों के कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि पटना जंक्शन पर झारखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आने वाले ट्रेनों में अक्सर तस्करी करने वाले गिरोह और शराब भी बरामद किए जाते हैं. वहीं, बीते दिनों जीआरपी के द्वारा सघन जांच अभियान के दौरान फरक्का एक्सप्रेस के एस सिक्स बोगी से लावारिस हालत में 8 बैग मिले. इस बैग की जांच की गई तो करीब 162 कछुआ बरामद किया.

फरक्का एक्सप्रेस से 162 कछुआ बरामद

मोबाइल चोर गिरफ्तार
वहीं, जीआरपी के द्वारा सघन जांच अभियान के दौरान एक चोरी के मोबाइल के साथ चोर को रंगे हाथ पकड़ा. जिसकी पहचना हाजीपुर जिला वैशाली थाना राघोपुर निवासी 32 वर्षी रंजय साहू के रूप में की गई है.

मोबाइल चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें -Munger News: 10 पशु तस्कर गिरफ्तार, मुक्त कराए गए जानवरों को भेजा गया गौशाला

बता दें कि दरभंगा रेलवे पार्सल बम ब्लास्ट के बाद से आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरह से सतर्क है. जीआरपी को संदेह होने पर समय-समय पर तस्करों के मंसूबे पर पानी भी फिरता नजर आ रहा है. विगत एक माह में कई शराब की बोतल, 18 केजी चांदी, कई टिकट दलाल और कई चोरों को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details