पटनाः बचपन बचाओ आंदोलन के तहत जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कटिहार से दिल्ली ले जा रहे सात बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
पटनाः बचपन बचाओ आंदोलन के तहत GRP ने सात बच्चों को कराया बालश्रम से मुक्त - महानंदा एक्सप्रेस में
बचपन बचाओ आंदोलन के तहत आरपीएफ और जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए मोकामा जंक्शन पर छापेमारी कर उन सातों बच्चों को अपने कब्जे में लिया जिन्हें कटिहार से दिल्ली ले जाया जा रहा था.
जीआरपी ने सात बच्चों को बालश्रम से कराया मुक्त
गौरतलब है कि देर रात आरपीएफ और जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए मोकामा जंक्शन पर छापेमारी कर उन सातों बच्चों को अपने कब्जे में लिया जिन्हें कटिहार से दिल्ली ले जाया जा रहा था. आपको बता दें कि इन बच्चों को दिल्ली ले जाकर वहां से फिर जहां तहां भेज दिया जाता है और इन्हें बाल श्रम में झोंक दिया जाता है. जीआरपी ने पहल करते हुए इन सभी बच्चों को उनके अभिभावकों को सूचना देकर उनके हवाले कर दी जाएगी.
एक व्यक्ति गिरफ्तार
जीआरपी के अधिकारी दशरथ मंडल ने साफ तौर पर बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि महानंदा एक्सप्रेस से कटिहार से कुछ बच्चों को दिल्ली ले जाया जा रहा है. जिस सूचना के आधार पर हम लोग देर रात मोकामा स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस में छापेमारी की. जिसमें सातो बच्चों सहित एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.