बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Parcel Blast: पटना जंक्शन पर सुरक्षा चौकस, GRP ने एक संदिग्ध को पकड़ा - bihar news update

दरभंगा रेलवे स्टेशन पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) के बाद पटना जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शुक्रवार को जांच के क्रम में जीआरपी ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw

By

Published : Jun 26, 2021, 8:15 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 8:30 AM IST

पटना:दरभंगा रेलवे स्टेशन पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पटना जंक्शन (Patna Junction) पर GRP हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है. इसी दौरान पटना जंक्शन पर शुक्रवार को संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया. वह अनधिकृत तौर पर नमकीन बेच रहा था.

ये भी पढ़ें:Darbhanga Blast: जांच में ATS की टीम शामिल, बिहार से हैदराबाद तक छापेमारी

गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही GRP पुलिस
रेलवे परिसर से लेकर प्लेटफार्म तक जीआरपी की पैनी नजर है. इसी कड़ी में जीआरपी ने पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्य चार और पांच पर नमकीन बेचते हुए एक अनधिकृत वेंडर को गिरफ्तार किया है.

पटना जंक्शन

बताया जा रहा है कि युवक का नाम तारिक अनवर है जो खलीलपुरा थाना फुलवारी शरीफ पटना का रहने वाला बताया जा रहा है. जीआरपी द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई और पूछताछ की जा रही है. जीआरपी को शक है कि यह किसी गिरोह से जुड़ा तो नहीं है. वह किसी योजना के तहत पटना जंक्शन पर नमकीन तो नहीं बेच रहा था.

ये भी पढ़ें:दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के नमूने भेजे जाएंगे कोलकाता

जीआरपी और आरपीएफ की पटना जंक्शन पर कड़ी नजर
पटना जंक्शन के सभी 10 प्लेटफार्मों पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम सुरक्षा-व्यवस्था देख रही है. बम ब्लास्ट के बाद से पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रत्येक स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में करबिगहिया साइड बुकिंग काउंटर से भी एक व्यक्ति को भी चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. यह व्यक्ति का नाम गुड्डू केवट बताया जा रहा है जो धनरूआ जिला पटना का रहने वाला है.

पकड़ा या चोर

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट की जांच में जुटी है NIA
17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पार्सल के एक बंडल में हुए विस्फोट मामले की जांच एनआईए कर रही है. शुक्रवार को एनआईए की टीम दरभंगा पहुंची. इस बीच सूत्रों के अनुसार एक संदिग्ध का वीडियो सामने आया है. वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे का है. अब सुरक्षा एजेंसियों ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है.

हालांकि पार्सल ब्लास्ट मामले में 4 संदिग्धों को पकड़ा गया है. मामले की जांच में तीन राज्यों का आतंकवाद निरोधक दस्ता लगा है. बिहार के अलावा तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में एटीएस की टीम कार्रवाई कर रही है. उत्तर प्रदेश ATS ने शामली से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्धों के नाम हाजी कासिम और कफील बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 26, 2021, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details