पटना:जिले मेंकोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिससे आम लोगों में भय का माहौल है. इसी क्रम में राजधानी पटना की सबसे प्रमुख खाद्य मंडी दलदली रोड के व्यवसायी वर्ग ने पटना जिला प्रशासन से इलाके को सैनिटाइज कराने की मांग की है. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर किराना व्यवसायियों ने जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही उन्होंने एलान किया कि इलाके को सैनिटाइज नहीं कराने पर खाद्य मंडी को पूरे एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया जाएगा.
पटना: दुकानदारों ने की इलाके को सैनिटाइज कराने की मांग, कहा- नहीं होने पर करेंगे इलाके को बंद - पटना में व्यवसायियों का प्रदर्शन
दलदली रोड इलाके में लगभग 500 की संख्या में किराना दुकानें हैं. जहां रोज हजारों की संख्या में लोग इन किराना दुकानों पर खाद्य सामग्रियों को खरीदने आते हैं. इसलिए बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाके में मौजूद किराना दुकानदार काफी भयभीत हैं.
दरअसल, पटना के दलदली रोड इलाके में लगभग 500 की संख्या में किराना दुकानें हैं. जहां रोज हजारों की संख्या में लोग इन किराना दुकानों पर खाद्य सामग्रियों को खरीदने आते हैं. इसलिए बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाके में मौजूद किराना दुकानदार काफी भयभीत हैं. उन्होंने जल्द से जल्द जिला प्रशासन से इलाके को सैनिटाइज करने की मांग की है.
मंडी बंद करने की चेतावनी
मौके पर मौजूद किराना व्यवसायियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन उनकी मांगे नहीं मानता है. तब निकट भविष्य में एक हफ्ते के लिए पूरे दलदली रोड को बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि दलदली रोड स्थित खाद्य मंडी बंद होने से कई इलाके के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.