बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंगदारी का विरोध किया तो बदमाशों ने दुकानदार को सरेराह पीटा, पत्नी से भी की छेड़छाड़ - पटना में क्राइम

पीड़ित किराना दुकानदार ने बताया कि रंगदारी की मांग बदमाश लगातार कर रहे थे. हथियार के बल पर दोबारा रंगदारी की मांग करने आए थे. रंगदारी नहीं दी और पत्नी के साथ छेरखानी का विरोध किया तो बेहरमी से पिटाई कर दी.

c
घायल

By

Published : Sep 13, 2021, 6:42 PM IST

पटनाःअगमकुआं थाना (Agamkuan Police Station) क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास छेड़खानी और रंगदारी का विरोध करने पर रंगदारों ने किराना दुकानदार (Grocery shopkeeper) की जमकर पिटाई कर दी. बदमाशों ने बीच सड़क पर दुकानदार को लाठी-डंडे से मारकर अधमरा कर दिया और छोड़कर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःपटना में सड़क किनारे व्यक्ति का शव बरामद, सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका

पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास एक किराना दुकानदार को बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. जख्मी हालत में उसे ईलाज के लिए नालन्दा मेडीकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखें वीडियो

इस संबंध में पीड़ित प्रमोद ने बताया कि वह साइकिल से दूध लेकर घर की ओर जा रहा था. तभी आरोपी बदमाश रवि मंडल अपने कई दोस्तों के साथ आकर बीच सड़क पर लाठी डंडे से उसकी पिटाई करने लगा. उसके बाद उसकी पत्नी से छेड़खानी भी करने लगा.

ये भी पढ़ेंःखुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपराधियों ने दवा कारोबारी से लूट लिए 5 लाख रुपये, सकते में पुलिस

वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल प्रमोद का ईलाज नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करवा रही है. इस घटना की पुष्टि करते हुए सिटी डीएसपी अमित शरण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी.

बता दें कि राजधानी पटना में रंगदारी और छेड़खानी की घटना आए दिन हो रही है. आम लोगों का जीना दूभर हो गया है. अपराधी सरेआम जब जिसे चाहते हैं धमकी देकर निकल जाते हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध में कमी होती नजर नहीं आ रही. हालांकि पुलिस महकमा अपराध पर रोक लगाने के लिए कई बड़ी कार्रवाई कर रह है. लेकिन अपराधी तू डाल-डाल मैं पात-पात की तरह सर चढ़कर बोल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details