पटनाःपूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बिहार में शोक की लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अरुण जेटली के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. बिहार विधान परिषद के उप सभापति ने भी जेटली के निधन पर शोक जताया है.
अरुण जेटली के निधन पर बिहार में शोक की लहर, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव ने भी अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
आपातकाल के दौरान भी रहे सक्रिय
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बीजेपी और सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अरुण जेटली के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने आपातकाल के दौरान अत्यंत सक्रिय नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. अरुण जेटली ने देश के रक्षा एवं वित्त मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी बखूबी निभाई.
'असाधारण व्यक्तिव के इंसान थे जेटली'
राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव ने भी अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं, बिहार विधान परिषद के उप सभापति मोहम्मद हारून रशीद ने भी पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि जेटली असाधारण व्यक्तित्व के इंसान थे. उनका निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है.